Honor 9 N स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर अपना नया स्मार्टफोन हॉनर 9एन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने यह तय कर दिया है कि हॉनर 9एन को 24 जुलाई को लॉन्च करेगी और इसके साथ ही कंपनी ने #NoOrdinaryBeauty का हैशटेग चला रही है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर अपना नया स्मार्टफोन हॉनर 9एन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने यह तय कर दिया है कि हॉनर 9एन को 24 जुलाई को लॉन्च करेगी।
इसके साथ ही कंपनी ने #NoOrdinaryBeauty का हैशटेग चला रही है। कंपनी ने इस फोन के लिए 24 जुलाई को एक इवेंट का आयोजन किया है और इस इवेंट की शुरूआत 11 बजे से होगी।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: Honor का 30 हजार वाला फोन मिल रहा सिर्फ एक रुपए में, बस करना होगा ये एक काम
इससे पहले इस फोन को हॉनर 9एक्स के नाम से लॉन्च करने की बात कही थी। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च करेगी, जिसमें ग्रीन, ब्लू के साथ पर्पल कलर शामिल है।
इसके साथ ही इस फोन की कीमत 1399 युआन करीब 14,460 रुपए है। इसके साथ ही इस फोन की कीमत आसपास ही होगी।
Honor 9N की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 5.84 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। कंपनी ने इस फोन नॉच का फीचर भी दिया है और उम्मीद है कि इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 हो सकता है।
कंपनी ने इस फोन में दो इंटरनल स्टोरेज वेरियंट दिए है, जिसमें 64 और 128 जीबी शामिल है। कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी की रैम दी है और इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
ये भी पढ़े: Honda Navi का नया एडिशन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खास फीचर्स
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का का कैमरा दिया है। आखिर में कंपनी ने इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App