Honor View 20 की प्री-बुकिंग शुरू, मिलेंगे खास ऑफर्स और बिग डिस्काउंट, जानें सब कुछ
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Honor ने अपने नए फोन Honor View 20 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही हॉनर ने इस फोन में कई खास फीचर दिए है, जिसमें सेंसर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।

Honor View 20
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Honor ने अपने नए फोन Honor View 20 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही हॉनर ने इस फोन में कई खास फीचर दिए है, जिसमें सेंसर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। वहीं हॉनर हॉनर व्यू 20 को 29 जनवरी 2019 को लॉन्च करने वाली है। हॉनर आज से हॉनर व्यू 20 की प्रीबुकिंग शुरू कर दी है और साथ ही इसपर ऑफर मिल रहे है। आप भी इस फोन को प्रीबुक कर सकते है। आइए जानते है इसके बारे में...
रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Honor View 20 की कीमत का खुला राज, जानें स्पेसिफिकेशन
हॉनर ने एक्सक्लूसिव तौर पर ग्राहकों के लिए हॉनर व्यू 20 को अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध किया है। जब ग्राहक हॉनर व्यू 20 को अपने लिए प्री-बुक करेंगे, तो कंपनी जिस दिन इस फोन की सेल शुरू करेगा उस दिन इस फोन को डिलीवर कर देगा।
हॉनर ग्राहकों को हॉनर व्यू 20 की प्रीबुक पर हॉनर स्पोर्ट बीटी ईयरफोन फ्री गिफ्ट के तौर पर दे रहा है।
ऐसे करें Honor View 20 को प्री बुक
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को हॉनर व्यू 20 के गिफ्ट कार्ड पेज पर जाना होगा। वहां पर ग्राहकों को 1000 रुपए के डिनामनैपटर चुनना होगा और साथ ही गिफ्ट कार्ड को परचेज करना होगा।
हॉनर व्यू 20 की सेल 30 जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगी और इस गिफ्ट कार्ड के जरिए ग्राहक इस फोन को खरीद पाएंगे।
जैसी ही ग्राहक इस फोन को प्री-बुक करेंगे, तो तुरंत कंपनी इस फोन के साथ हॉनर स्पोर्ट बीटी ईयरफोन फ्री में देगी। वहीं ग्राहक कूपन अप्लाई करके इयरफोन को मुफ्त में हासिल कर सकते है।
Honor View 20 की कीमत
हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) को कंपनी ने भारत से पहले चीन में लॉन्च किया था। वहां हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) के दाम चीनी युआन 2,999 यानी करीब 30,000 रुपए है और दूसरे वेरियंट के दाम चीनी युआन 3,499 यानी करीब 35,500 रुपए हो सकती है।
Honor View 20 की संभावित फीचर
1. हॉनर हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में 6.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2310x1080 पिक्सल हो सकता है। साथ ही यह डिस्प्ले नॉच फीचर से भी लैस हो सकता है।
2. हॉनर हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में हाईसिलिकॉन किरिन 980 की चिपसेट दे सकती है और हुवावे का ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी दे सकती है। कंपनी इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकता है।
हॉनर (Honor) हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकता है, जो कि सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर से लैस हो सकता है।
वहीं दूसरी तरफ कंपनी इस फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकता है।
4. हॉनर (Honor) हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में 4,000 एमएएच की बैटरी दे सकती है, जो कि इस फोन को फास्ट चार्जिंग का फीचर देगी।
Upcoming Smartphones 2019 / नए साल में लॉन्च होंगे ये धमाकेदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
5. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.0, वाई-फाई 802.11, ए-जीपीएस के साथ यूएसबी टाइप सी दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Honor View 20 Honor View 20 Pre Booking pre-booking honor view 20 Honor View 20 launch Honor View 20 launch date Honor View 20 features Honor View 20 launch in china Honor View 20 price Honor View 20 price in india Honor View 20 amazon Amazon Sale Honor Smartphones honor view 20 gsmarena honor view 20 price in china honor view 20 amazon honor view 20 unboxing honor view 20 arena Technology Gadget News India News Haribhoomi Haribhumi Haribhoomi News हॉनर व्यू 20 हॉ