Honor Play स्मार्टफोन पहली सेल आज, मिलेंगे खास ऑफर्स, जानें इसके खास फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर के नए स्मार्टफोन ऑनर प्ले की पहली सेल आज शुरू हो चुकी है। ऑनर ने इस फोन 6 अगस्त को लॉन्च किया था और साथ ही कंपनी ने इस फोन दो वेरियंट्स को भी उतारा था।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर के नए स्मार्टफोन ऑनर प्ले की पहली सेल आज शुरू हो चुकी है। ऑनर ने इस फोन 6 अगस्त को लॉन्च किया था और साथ ही कंपनी ने इस फोन दो वेरियंट्स को भी उतारा था।
ऑनर ने इस फोन के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट को सेल के लिए उतारा है साथ ही यह फोन मिड रेंज वाले स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकता है। कंपनी ने इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर बिकने के लिए उपलब्ध कराया है।
ये भी पढ़े: स्वतंत्रता दिवस 2018 के अवसर पर Paytm ने शुरू की सेल, जानें डील्स के बारे में
ऑनर ने इस फोन कई रैम वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 4 जीबी रैम के साथ 6 जीबी रैम शामिल है। इस फोन को अमेजन की वेबसाइट से आसानी से खरीदा जा सकता है और साथ ही कंपनी इस फोन की खरीद पर कई खास ऑफर्स दे रही है।
कंपनी ने 4 जीबी रैम वाले की कीमत 19,999 रुपए रखी है और 6 जीबी रैम वाले की कीमत 23,999 रुपए रखी है। साथ ही एक्सिस बैंक इस फोन की खरीद पर ईएमआई का ऑप्शन दे रही है। साथ ही टेलिकॉम कंपनी वोडफोन इस फोन की खरीद पर 12 महीने के लिए 10 जीबी डेटा भी दे रही है।
Honor Play के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है। साथ ही कंपनी का यह फोन ऐंड्रॉयड के 8.1 ओरियो पर चलता है।
ऑनर ने इसमें डुअल सिम सपोर्ट भी दिया है और कंपनी ने इस फोन के दोनों वेरियंट में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन के रियर में ऑनर ने 16 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसके साथ ऑनर ने इस फोन में एलईडी फ्लैश लाइट भी दी है।
कनेक्टिविटी के लिए ऑनर ने इस फोन में 4G, VoLTE, ब्लटूथ v 4.2, यूएसबी टाइप सी और जीपीस जैसे फीचर्स दिए है।
ये भी पढ़े: Honor Play स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए ऑफर्स और इसके खास फीचर्स
बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि ऑनर का यह फोन शाओमी के एमआई ए2 को कड़ी टक्कर दे सकता है। साथ ही शाओमी का यह फोन आज शाम 4 बजे के करीब लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब तक इस फोन की अधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं आई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App