Honor का Honor 9i 2018 लॉन्च, देगा रेडमी नोट 5 को टक्कर, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपना नया दमदार स्मार्टफोन Honor 9i 2018 को चीन में लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने Honor 9i का अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपना नया दमदार स्मार्टफोन Honor 9i 2018 को चीन में लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने Honor 9i का अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया है।
वहीं कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम के साथ मिरर फिनिश बैक दिया है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में डेडिकेटिड मोड दिया है, जिसकी मदद से अच्छी सेल्फी आती है। वहीं कंपनी ने इस फोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 64 जीबी और 128 जीबी शामिल है।
Honor 9i 2018 की कीमत
कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 1,399 युआन यानी करीब 14,600 रुपये है और यह कीमत इस फोन के पहले वेरियंट यानी कि 64 जीबी वाले की है। वहीं दूसरी तरफ 128 जीबी वेरियंट वाले की कीमत 1,699 युआन यानी करीब 17,800 रुपये रखी है।
यह भी जानकारी सामने आई है कि इस फोन की बिक्री 7 जून को शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही इस फोन को प्रीऑडर भी किया जा सकता है।
Honor 9i 2018 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने ऑक्टा-कोर हाईसिलिकन किरीन 659 चिपसेट दिया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में माली टी830-एमपी2 जीपीयू के साथ 4 जीबी रैम दी है।
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 13 के साथ 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है, वहीं दूसरी तरफ इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस कैमरे की खास बात है कि यह कैमरे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
अगर इस फोन की स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन हॉनर 9आई में 64 जीबी और 128 जीबी दिया है। वहीं एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी इसकी स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिए है, साथ ही इस फोन में कंपनी ने 3000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App