लॉन्च होते ही धड़ल्ले से बिकी ये स्मार्टफोन, जानें इसमें क्या है खास
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने इस फोन को लंदन के एक इवेंट में लॉन्च किया।

अपने टेक्नोलॉजी और प्रोसेसर से दुनिया भर में धूम मचाने वाली कंपनी Huawei की सब-ब्रैंड कंपनी Honor ने अपना नया फोन 5 दिसंबर को लंदन के एक इवेंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी इसके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की।
कंपनी भारत में अपने इस स्मार्टफोन Honor View 10 को 8 जनवरी कोे लॉन्च करेगी। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 38,000 रुपये हो सकती है।
With the most powerful mobile AI processor and architecture, the #HonorView10 (6GB RAM and 128GB ROM) will be available at €499! It will be available from January 8th in the regions below. Check more details: https://t.co/SfZ4NFgus4 pic.twitter.com/Kpd8pHFIl6
— Honor Smartphone (@Honorglobal) December 5, 2017
स्पेसिफिकेशन
Honor View 10 में 5.99-inch का फुल HD+ डिस्प्ले होगा जिसका ऐस्पेक्ट रेशो 18:9 होगा। इस फोन में Android Nougat 7.0 और Android 8.0 Oreo OS, ऑक्टा-कोर किरीन 970 प्रोसेसर और 3750mAh बैटरी है।
इसके अलावा, Honor View 10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16MP RGB सेंसर और 20MP के मोनोक्रोम सेंसर से लैस है। चीन में इस फोन को तीन वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है।
यह फोन 32GB, 64GB और 128GB स्टोरेज वेरियंट्स में आएगा। तीनों वेरियंट्स की स्टोरेज एक्सपैंडेबल है और इसमें हाइब्रिड ड्यूल-सिम कॉनफिगरेशन है। कंपनी का दावा है कि इस फोन के चीन के बाजार में लॉन्च होते ही रिकार्ड बुकिंग हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App