Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फ्लिप्कर्ट पर Honor 9N की पहली सेल आज, जानें इसके खास ऑफर्स और कीमत

Honor ने अपना नया स्मार्टफोन हॉनर 9 एन को पछले हफ्ते ही लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद ही आज इस फोन की पहले सेल है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में डिस्प्ले नॉच के साथ स्लीक मैटेलिक बॉडी दी है।

फ्लिप्कर्ट पर Honor 9N की पहली सेल आज, जानें इसके खास ऑफर्स और कीमत
X

Honor ने अपना नया स्मार्टफोन हॉनर 9 एन को पछले हफ्ते ही लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद ही आज इस फोन की पहले सेल है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में डिस्प्ले नॉच के साथ स्लीक मैटेलिक बॉडी दी है।

हॉनर इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर ही करवाएगा और साथ ही इस फोन पर कई खास ऑफर्स भी देगा। साथ ही इस फोन की सेल हॉनर अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर भी करवाएगा।

ये भी पढ़े: BSNL ने 80 रुपए से कम का डेटा प्लान किया लॉन्च, देगा जियो को टक्कर, जानें पैक प्लान

हॉनर अपने फोन के इंटरनल स्टोरज दो वेरियंट को बिक्री के लिए उतारेगा, जिसमें 64 जीबी के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि कंपनी का यह फोन रेडमी नोट 5 प्रो, आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो को कड़ी टक्कर देगा।

अगर हॉनर के इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने 3 जीबी रैम वाले फोन की 11,299 रुपए है और 64 जीबी स्टोरेज वाले के फोन की 13,999 रुपए है। हॉनर ने 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपए रखी है।

वहीं इस फोन की सेल आज 12 बजे से शुरू हो जाएगी। साथ ही कंपनी ने इस फोन को कंपनी ने कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक, पर्पल, सफायर ब्लू और रॉबिन एग ब्लू कलर शामिल है।

जियो भी इस फोन की खरीद पर 2,200 रुपए तक का कैशबैक दे रहा है। साथ ही 100 जीबी तक का डेटा और 1200 रुपए का वाउचर दे रहा है।

Honor 9N की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 5.84 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है और साथ ही इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। कंपनी ने इस फोन को 3 और 4 जीबी रैम के वेरियंट में लॉन्च किया है और इसमें 32, 64 और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।

जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है और एलइडी फ्लैश भी दिया है। साथ ही बोकह परफेक्शन, पीडीएएफ जैसे फीचर्स भी है।

हॉनर ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में तेज फेस अनलॉक फीचर की सुविधा भी देगा और नोटिफिकेशन प्रिवेसी फीचर की मदद से सिर्फ फोन के मालिक को ही नोटिफिकेशन देगा।

ये भी पढ़े: Royal Enfield Classic 500 Pegasus की बंपर सेल में बिके 3 मिनट में 250 यूनिट्स, जानें इसके बारे में

कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VOLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए है। कंपनी का यह फोन ऐंड्रॉयड 8.0 पर चलता है और इसमें कंपनी ने 3000 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story