खुशखबरी: Honor 8C की सेल होगी शुरू, Jio देगा बंपर कैशबैक के साथ बिग डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Honor 8C की देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर पहली सेल शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को भी इस सेल से बहुत फायदा होने वाला है।

Honor 8C
स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Honor 8C की देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर पहली सेल शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को भी इस सेल से बहुत फायदा होने वाला है और इसके साथ ही ग्राहकों को बंपर कैशबैक के साथ बिग डिस्काउंट मिलेगा।
वहीं दूसरी तरफ इस फोन (Honor 8C) की अधिकारिक वेबसाइट पर सेल शुरू होगी। हाल ही के दिनों में Honor ने Honor 8C को कई वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 32 जीबी के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट में शामिल है।
साथ ही कंपनी ने इस फोन (Honor 8C) को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें मैजिकनाइट ब्लैक, प्लैटिनम गोल्ड, ऑरोरा ब्लू और नेब्युला पर्पल कलर शामिल है।
Income Tax Department / इस देश में Airtel के सभी ऑफिस हो सकते हैं बंद, जानें इसके पीछे की वजह
Honor 8C की कीमत
कंपनी ने इस फोन को 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटनर स्टोरेज के साथ 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वाले वेरियंट को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन के पहले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपए रखी है और इसके साथ ही दूसरे वेरियंट की कीमत 12,999 रुपए रखी है।
इसके साथ अगर ग्राहक इस फोन (Honor 8C) को जियो के जरिए खरीदते है, तो उन्हें 4,450 रुपए का कैश बैक मिल सकता है और ग्राहकों को जियो की तरफ से 100 जीबी 4जी डेटा भी मिलेगा।
इतना ही नहीं आईसीआईसीआई अपने डेबिट के साथ क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। वहीं दूसरी तरफ ऑनर इस फोन (Honor 8C) की खरीद पर 2,200 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है। वहीं मुबीक्विक भी इस फोन (Honor 8C) की खरीद पर सुपरकैश ऑफर दे रहा है।
Honor 8C की स्पेसिफिकेशन
ऑनर ने इस फोन में 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 एसओसी प्रोससर दिया है और साथ ही 4 जीबी रैम भी दी है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Honor 8C Amazon hihonor store Jio Honor 8C Smartphone honor 8c specification honor 8c review honor 8c launch honor 8c Honor 8C Price Specificatons Honor 8C Price In India Honor 8C Features Honor 8C Launch Date honor 8c realme u1 honor 8c 8x honor 8c availability honor 8c honor 8x compare honor hihonor store amazon honor 8c Gadgets News News Gadgets News News in Hindi Latest Gadgets News News Gadgets News Headlines amazon today quiz answers amazon sale amazon app amazon pay amazon seller Technology