Honor 8A की लॉन्च से पहले ही फोटो के साथ फीच हुए लीक, जानिए इसके खास फीचर्स
चीन की स्मार्टपोन निर्मता कंपनी Huawei का सब ब्रांड Honor जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Honor 8A है।

चीन की स्मार्टपोन निर्मता कंपनी Huawei का सब ब्रांड Honor जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Honor 8A है। वहीं लॉन्च से पहले ही इस फोन से जुड़ी जानकारी और फोटो लीक हो चुकी है और कई खास फीचर्स का खुलासा भी हुआ है।
लीक फोटो में हम आसानी से देख सकते है कि यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर में दिख रहा है। वहीं Honor अपने नए फोन Honor 8A को 8 जनवरी यानी कल लॉन्च करेगा। यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे के साथ ऑक्टो कोर प्रोसेसर दे सकती है।
Whatsapp Gold वायरस आया वापस, अगर किया है डाउनलोड, तो करें ये काम
Honor 8A की पिक्चर लीक
लीक फोटो से ऑनर की नए फोन Honor 8A के डिजाइन का पता चला है। इस लीक फोटो के अनुसार, इस फोन में कंपनी ने फ्रंट के पैनल में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया है और साथ ही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो भी ज्यादा दिया है। अगर फोन के बैक पैनल पर नजर डाले, तो एक शेड दिखाया जाएगा।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार, चीन में ऑनर इस फोन के बेस को लॉन्च किया था, जो कि 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटनरल स्टोरेज लैस है। वहीं चीन में इस फोन की कीमत 799 यूआन यानी करीब 8,000 रुपए है।
वहीं यह फोन चीन में 64 जीबी वाले वेरियंट में भी मौजूद है, जिसकी कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 10,000 रुपए है।
Honor 8A के संभावित फीचर
लीक जानकारी के अनुसार, ऑनर इस फोन में एंड्रॉयड 9.0 पाई को सपोर्ट दे सकता है। इसके साथ ही कंपनी इस फोन में 6.09 इंच का एचडी डिस्प्ले दे सकता है और साथ ही इसका रेजोल्यूशन 720x1560 पिक्सल हो सकता है। ऑनर इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दे सकता है।
Asus ने लैपटॉप के साथ Chromebook Education Series को किया लॉन्च, जानें इसके बारे में
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दे सकती है और साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। वहीं कंपनी इस फोन में 3020 की दमदार बैटरी दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Honor 8A Honor 8A Features Honor Smartphones Honor 8A launch Date Honor 8A launch Honor 8A leak features Honor 8A photo leak Honor 8A price Honor 8A specifications honor 8a price honor 8a pro honor 8 a mobile honor 8a features honor 8a gsmarena honor 8a specs honor 8a flipkart honor 8a specification honor 8a review honor 8 amazon Computers Technology Science Technology Technology Gadget News India News Haribhoomi Haribhoomi News 07 Jan 2019 ऑनर 8ए ऑनर 8ए फीचर ऑनर 8ए स्�