7 दिसंबर से घर ले आईए ये जबरदस्त फोन, जानें कीमत
डुअल कैमरा और बेजल लैस डिस्प्ले से लैस इस स्मार्टफोन के 3 वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा।

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 7X को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। Honor के इस स्मार्टफोन को 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस स्मार्टफोन को 7 दिसंबर ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उतारा जाएगा। कंपनी का यह फोन इसके पिछले स्मार्टफोन Honor 6X का अपग्रेडेड वर्जन है।
Join our 5-day countdown to Honor Global Launch! Stay tuned and save the date! #HonorLive #MaxYourView https://t.co/lXbssTz0ph pic.twitter.com/tNrbJSMSh8
— Honor Smartphone (@Honorglobal) December 1, 2017
यह भी पढ़ें- जियो और एयरटेल में मची खलबली, वोडाफोन ने पेश किए सुपर-प्लान्स
अमेजन पर मिलेगा Honor 7X
कंपनी के अनुसार इस Honor 7X स्मार्टफोन को 7 दिसंबर को मूल रूप से अमेजन पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि Honor 7X स्मार्टफोन को चीन में अक्टूबर में ही तीन वेरिएंट 32GB, 64GB और 128GB में लॉन्च किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
कीमत
चीन में इस स्मार्टफोन के 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,299 युआन (करीब 12,890 रुपये) और 64GB वैरिएंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 16,850 रुपये) है। वहीं 128GB स्टोरेज वाला टॉप वैरिएंट की कीमत 19,820 रुपये है। हालांकि भारत में अभी इस स्मार्टफोन के वैरियंट और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App