Honor 10 Lite 24 मेगापिक्सल सैल्फी कैमरा से हैं लैस, आज होगा लॉन्च, जानें कीमत
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Honor अपने सबसे बेस्ट स्मार्टफोन Honor 10 Lite को आज लॉन्च करने वाला है। इसके साथ ही हॉनर ने इस फोन में कई तरह के खास फीचर दिए है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ शानदार कैमरा शामिल है।

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Honor अपने सबसे बेस्ट स्मार्टफोन Honor 10 Lite को आज लॉन्च करने वाला है। इसके साथ ही हॉनर ने इस फोन में कई तरह के खास फीचर दिए है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ शानदार कैमरा शामिल है।
साथ ही यह भी माना जा रहा है कि हॉनर इस फोन की कीमत को मिड रेंज में रख सकती है और साथ ही ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किया जाएगा।
वहीं बीते साल हॉनर ने हॉनर 9 लाइट को लॉन्च किया था और जो आज लॉन्च होने वाला है वे मॉडल पिछले का अपग्रेड मॉडल हो सकता है।
इसके साथ ही Honor 10 Lite के पेज को कई दिन पहले से लाइव कर दिया गया है और यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा।
साथ ही हॉनर हॉनर 10 लाइट को सुबह 11.30 बजे तक लॉन्च कर देगा।
रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Honor View 20 की कीमत का खुला राज, जानें स्पेसिफिकेशन
Honor 10 Lite की संभावित कीमत
हॉनर ने हॉनर 10 लाइट को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन की कीमत का खुलासा भी हो चुका है।
चीन में इस फोन की कीमत 1,399 युआन यानी करीब 14,300 रुपए है और इस फोन की 6 जीबी रैम की कीमत 1,699 युआन है, जो कि 17,300 रुपए हो सकती है।
Honor 10 Lite का कैमरा
हॉनर ने हॉनर 10 लाइट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जिसमें 8 अलग-अलग मोड शामिल है। साथ ही इस फोन में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस फीचर भी दिया है, जिससे फोटो ओवरएक्सपोज्ड होने से बच जाएगी और कलर भी अच्छी आएंगी।
साथ ही कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।
Honor 10 Lite का डिस्प्ले
हॉनर ने इस फोन में 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2280x1080 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में कंपनी ने 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है और साथ ही ऑक्टा कोर किरिन 710 का प्रोसेसर दिया है।
Honor 10 Lite की कनेक्टिविटी
कंपनी ने इस फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी है और साथ ही यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है।
Honor View 20 : जानें 'हॉनर व्यू 20 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Honor 10 Lite के फीचर
हॉनर ने इस फोन में किरिन 710 प्रोसेसर के साथ स्नैपड्रैगन 636 का पावरफुल प्रोसेसर दिया है। हॉनर ने इस फोन के पुराने मॉडल 9 लाइट में किरिन 659 का प्रोसेसर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Honor 10 Lite 24 Megapixel Selfie Camera Honor Smartphone Honor phone Honor Mobile Phone Honor 10 Live Launch Filpkart Honor 10 Lite Price Honor 10 Lite Live Launch India honor 10 lite Honor 10 Lite Specifications Honor 10 Lite features Honor 10 Lite Specs redmi note 7 pro release date in india samsung m20 mi note 7 pro price in india flipkart redmi note 7 release date huawei y9 2019 price in india honor 7c price honor v20 price india honor 9 lite price in india honor y9 2019 price in