होंडा की इन कारों में निकली खामियां, वापस मंगाई 23 हजार कारें
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स ने अपने मिड रेंज के एसयूवी एवं सिडान कारों के एयरबैग में आई खराबी की वजह से 22,834 कारों को वापस मंगाया है।

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स ने अपने मिड रेंज के एसयूवी एवं सिडान कारों के एयरबैग में आई खराबी की वजह से 22,834 कारों को वापस मंगाया है।
कंपनी ने त्रुटिपूर्ण एयरबैग की जांच के लिए इन्हें वापस मंगाया है। वापस मंगाई जानें वाली कारों में मुख्यत: होंडा की एकॉर्ड, सिटी और जैज मॉडल हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वापस बुलाई गई सभी कारों में त्रुटिपूर्ण एयरबैग की जांच करेगी। इनकी आपूर्ति तकाता कंपनी ने की थी।
इस कंपनी के एयरबैग भारत में बेची गई कुल 3.13 लाख कारों में लगे हैं। कंपनी ने कहा कि जांच की इस प्रक्रिया में 2013 में निर्मित कारों को शामिल किया गया है।
होंडा के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने इस वापसी की घोषणा की है। कंपनी 2013 में बनी 22,834 कारों में लगे तकाता के फ्रंट एयरबैग का स्वयं से बदलाव करेगी।
इनमें एकॉर्ड, सिटी और जैज मॉडल की कारें शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इस वापसी में 510 एकॉर्ड, 22,084 सिटी और 240 जैज की जांच की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App