2018 Gold Wing: Honda की यह दमदार बाइक हो गई है लॉन्च, इस बाइक में है कई जबरदस्त फीचर्स
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 Dec 2017 2:24 AM GMT

हैंडलबार्स के लगे छोटे डैश पर लगी 7-inch की LCD स्क्रीन पर राइडर Car Play फीचर का आनंद उठा सकेंगे। राइडर को बाइक के ट्रंक में या स्टोरेज कंपार्टमेंट में USB की मदद से अपने आईफोन को प्लग करना होगा। इसके बाद इसे Bluetooth हेडसेट से कनेक्ट करना होगा। Car Play फीचर जैसे कार में काम करता है, उससे थोड़ा हटकर बाइक में करेगा।
Next Story