2018 Gold Wing: Honda की यह दमदार बाइक हो गई है लॉन्च, इस बाइक में है कई जबरदस्त फीचर्स
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 Dec 2017 2:24 AM GMT Last Updated On: 7 Dec 2017 2:24 AM GMT

इसमें छह सिलेंडर वाला इंजन, इलेक्ट्रिक विंड स्क्रीन और स्मार्ट-की जैसे फीचर हैं। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह के अनुसार 2018 Gold Wing को सबसे पहले नवम्बर 2017 में Tokyo Motor Show में पेश किया गया। नई गोल्ड विंग में 7-speed DCT, Apple Carplay, HSTC व नया इंजन है।
Next Story