होंडा ने लॉन्च की नई कार Amaze, शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपए, जानें खूबियां
होंडा कार्स इंडिया यात्री वाहन खंड में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अगले तीन साल में छह नये मॉडल पेश करेगी।

होंडा कार्स इंडिया यात्री वाहन खंड में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अगले तीन साल में छह नये मॉडल पेश करेगी। कंपनी ने अपनी कांपेक्ट सेडान अमेज का बिलकुल नया संस्करण बुधवार को पेश किया जिसकी कीमत 5.6 लाख रुपए से नौ लाख रुपए है।
इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह विशेष रूप से घरेलू बाजार के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की रणनीति बना रही है। होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) के अध्यक्ष व सीईओ गाकू नाकानिशि ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, नई अमेज के साथ हम मौजूदा वित्त वर्ष में तीन नए उत्पाद पेश करेंगे। अगले तीन साल में भारत में हमारी तीन और नए मॉडल पेश करने की योजना है। कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नई सीआर-वी व सिविक सेडान पेश करेगी।
यह भी पढ़ेंः Huawei Honor 10 : फ्लिपकार्ट पर मिल रहे हैं बिग ऑफर्स, जानें खास फीचर्स
बाकी मॉडलों के बारे में नहीं दी जानकारी
नाकानिशि ने बाकी तीन मॉडलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि यह नये खंडों की भरपाई करने वाले हो सकते हैं। कंपनी सभी संभावनाओं का अध्ययन कर रही है।
भारतीय यात्री वाहन खंड से उत्साहित कंपनी यहां अपनी बाजार भागीदारी बढ़ाने पर जोर दे रही है। नाकानिशि ने कहा कि इस साल कंपनी की बिक्री पिछले साल से अधिक होनी चाहिए। कंपनी ने 2017-18 में 1,70,026 इकाई बेचीं जबकि पूर्व वित्त वर्ष में यह संख्या 1,57,313 इकाई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App