प्रदूषण से निपटने के लिए Honda ने उठाया ये कदम, ग्राहकों को मिलेगा फायदा
Honda Cars India Limited देश में अगले तीन साल में छह नये मॉडल पेश करने वाली है।

वाहन निर्माता कंपनी Honda Cars India Limited देश में अगले तीन साल में छह नये मॉडल पेश करने वाली है। कंपनी के प्रमुख (परिचालन) राकेश सिडाना ने इसकी जानकारी दी। सिडाना ने यहां कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2017 से नवम्बर 2017 तक 1,17,322 वाहनों की बिक्री की है। यह पिछले साल की समान अवधि के 98,451 वाहनों से 19 प्रतिशत अधिक है।
Your favorite Honda Amaze- High on Comfort, Light on the pocket. @autocarindiamag tells you how much the Amaze really costs to own.https://t.co/Ng2Uf6sZ3Z
— Honda Car India (@HondaCarIndia) December 5, 2017
यह भी पढ़ें- Aircel का नया धमाका, मात्र 78 रुपये में उतारा साल भर की वैलिडिटी वाला प्लान
2030 तक इलेक्ट्रिक वाहन हो सकता है लॉन्च
उन्होंने कहा कि यदि सरकार हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में वर्ष 2030 तक की कार्ययोजना पेश करे तो Honda Cars इस तरह के वाहन बाजार में उतारने तैयारी करेगी। सिडाना ने कहा कि हाइब्रिड वाहन प्रदूषण कम करने और विदेशी मुद्रा बचाने समेत अन्य क्षेत्रों में मददगार होगी तथा उपभोक्ताओं के लिए भी फायदेमंद रहेगी।
GST से पुराने कारों के बिक्री में आई कमी
सिडाना ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि अमेज मॉडल के अब तक चार लाख से अधिक वाहन बिक चुके हैं और इसकी मांग लगातार आ रही है। उन्होंने माना कि मौजूदा दौर में पांच से दस साल में पुराने मॉडल की जगह दूसरा मॉडल ले लेता है।
यह भी पढ़ें- मात्र 2,000 रुपये में खरीदें Samsung का यह स्मार्टफोन, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि माल एवं सेवा कर (GST) के बाद उपयोग किए गए वाहनों के बाजार में कमी आयी है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें पुन: तेजी आयेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App