Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इस कंपनी की बस और ट्रक है सबसे अच्छी, जीता ''डेमिंग पुरस्कार''

डेमिंग पुरस्कार'' टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

इस कंपनी की बस और ट्रक है सबसे अच्छी, जीता डेमिंग पुरस्कार
X

हिन्दुजा ग्रुप की अग्रणी इकाई अशोक लीलैंड की होसुर युनिट को मंगलवार को 2017 'डेमिंग पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। 'डेमिंग पुरस्कार' टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। यह एक विश्वव्यापी और सबसे पुराना पुरस्कार है जिसे दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: इस नेटवर्क में मिलेगी 183 एमबी प्रति-सेकेंड की स्पीड!

यह पुरस्कार उन कंपनियों को दिया जाता है जिन्होंने ग्राहक अभिमुख व्यावसायिक लक्ष्य स्थापित किया है और उन्हें हासिल करने के लिए टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट (टीक्युएम) लागू किया है।

वर्ष 2016 में अशोक लीलैंड पंतनगर कारखाना दुनिया का पहला ट्रक और बस कारखाना और जापान के बाहर एकमात्र सीवी निर्माता था जिसने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता था।

यह भी पढ़ें- स्पाइस ने लॉन्च किया फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला किफायती स्मार्टफोन

इस वर्ष होसुर युनिट 2 के विजेता बनने के साथ अशोक लीलैंड लगातार यह पुरस्कार जीतने वाला जापान के बाहर एकमात्र व्यावसायिक वाहन निर्माता बन गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story