30 जनवरी को लॉन्च हो रही है हीरो की ये दमदार बाइक, इन बाइक्स से होगा मुकाबला, जानें कीमत व फीचर्स
भारत की सबसे बड़ी दुपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प ने अपनी नई बाइक बाजार में उतारने की तैयारी कर ली।

भारत की सबसे बड़ी दुपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प ने अपनी नई बाइक Xtreme 200S बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपनी इस जबरदस्त 200 सीसी वाली मोटरसाइकिल को 30 जनवरी को लॉन्च करेगी। इस बाइक का सीधा मुकाबला बजाज की सबसे लोकप्रिय बाइक पल्सर 200एनएस और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200वी से होगा।
डिजाइन
कंपनी ने इस बाइक को स्पोर्टी लुक में लॉन्च किया है। इस बाइक का डिजाइन एवं लुक बेहतरीन है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक को दो रंगों- एस्ट्रीम ब्लैक और रेड में लॉन्च करने की तैयारी में है।
इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो एक्सट्रीम 200S में 200cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 18.34bhp की पावर और 17.2Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
ब्रेकिंग सिस्टम
बाइक के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं रियर और फ्रंट दोनो तरफ डिस्क ब्रैक और इसके अलावा ABS ऑप्शन भी दिया जा सकता है। अब देखना होगा कि लांच के बाद इस नई बाइक को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।
कीमत
हालांकि कंपनी ने इस बाइक की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो इस मोटरसाइकिल की कीमत 90 हजार रुपए के आस-पास रहने का अनुमान है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App