हीरो मोटर्स के इस कदम से इलेक्ट्रिक दुपहिया बाजार में भारत का होगा दबदबा
कंपनी को इस साल 25,000 वाहन बेचने की उम्मीद है।

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक की योजना अगले पांच साल में कई असेंबलिंग संयंत्र लगाने की है ताकि वह अपनी बिक्री को 10 गुना बढ़ा सके। साथ ही निर्यात में भी वृद्धि कर सके।
यह भी पढ़ें- Airtel का WiFi डिवाइस हुआ इतना सस्ता कि Jio को लगी मिर्ची
कंपनी को इस साल 25,000 वाहन बेचने की उम्मीद है। अभी कंपनी लुधियाना के संयंत्र में इन वाहनों का उत्पादन करती है जिसकी वार्षिक क्षमता 50,000 वाहन है।
Did you know that the longevity of your Hero Electric can be extended up to 5 years under careful maintenance? Want to know more about India’s largest selling e-bike? Click herehttps://t.co/WoEJ8uG9c5 pic.twitter.com/hOBm8J0uc3
— Hero Electric (@Hero_Electric) December 12, 2017
कंपनी के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा, हमारा बहुत सोच-विचार कर तय किया गया लक्ष्य है कि हम अगले पांच साल में अपनी इस साल की बिक्री का 10 गुना अधिक बेचें।
तब तक हमारे पास कई संयंत्र (असेंबलिंग) होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल कंपनी की बिक्री 15,000 इकाई से कम थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App