Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Hero Motocorp Duet 125 CC स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत और किसको देगा टक्कर

भारत में 125 सीसी के स्कूटर्स को लेकर काफी मांग बढ़ चुकी है, इसके साथ ही अन्य स्कूटर निर्माता कंपनियां इस सेंगमेंट पर अच्छा काम कर रही है। वहीं जो लोग 110 सीसी का स्कूटर चलाते है तो उन्हें 125 सीसी के सेगमेंट की तरफ भी देखना चाहिए और आजमा कर भी देखना चाहिए।

Hero Motocorp Duet 125 CC स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत और किसको देगा टक्कर
X

भारत में 125 सीसी के स्कूटर्स को लेकर काफी मांग बढ़ चुकी है, इसके साथ ही अन्य स्कूटर निर्माता कंपनियां इस सेंगमेंट पर अच्छा काम कर रही है। वहीं जो लोग 110 सीसी का स्कूटर चलाते है तो उन्हें 125 सीसी के सेगमेंट की तरफ भी देखना चाहिए और आजमा कर भी देखना चाहिए।

इसके साथ ही हीरो भी अपना नया 125 सीसी स्कूटर लाने को तैयार कर रहा है। वहीं हीरो का यह स्कूटर बाकि अन्य स्कूटरों को टक्कर दे सकता है।

ये भी पढ़े: नेशनल टेक्नोलॉजी डे: क्यो है भारत के लिए इतना खास, जानिए क्या है त्रिशूल मिसाइल

जानकारी के मुताबिक हीरो इस साल के अंत में अपना नया और दमदार स्कूटर duet 125 को लॉन्च कर सकता है, इसके साथ ही इसकी संभावित कीमत करीब 55,000 रुपये हो सकती है।

हीरो ने इस स्कूटर को 125 सीसी का इंजन दिया है, जो इसको पावर के साथ साथ माइलेज भी देता है। लेकिन अभी तक हीरो ने अपने नए स्कूटर duet 125 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़े: OMG: वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट की डील के बाद कर्मचारी बने करोड़पति, जानें कैसे हुआ फायदा

बता दें कि भारतीय बाजार में हीरो का duet 110 चल रहा है, कंपनी ने इसमें 110 सीसी का इंजन दिया है और इतना ही नहीं यह इंजन 8.31 बीएचपी की पावर के साथ 8.30 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

अगर हम इसके लुक्स की बात करें तो यह दिखने में काफी साधारण है और कंपनी ने इसे थोड़ा सा स्टाइलिश बनाया है। हीरो ने इस स्कूटर में कई अच्छे फीचर्स दिए है जो लोगों को काफी पसंद आ रहे है। कंपनी ने इसकी कीमत 47 हजार रुपये तय की है।

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! अब 16 साल के बच्चों को भी मिलेगा गियरलेस बाइक्स चलाने का लाइसेंस!

वहीं दूसरी तरफ 125 सीसी सेगमेंट की तरफ देखे तो अन्य कंपनियों ने काफी सारे मॉडल्स निकाले है। होंडा ने 125 सीसी में होंडा एक्टिवा 125, होंडा ग्रेजिया 125, सुजुकी ने अपना लोकप्रिय स्कूटर सुजुकी एक्सेस 125 और वहीं दूसरी तरफ अप्रीलिया का एसआर 125 भी हाल में ही बाजार में उतारा है।

अब यह देखना होगा कि हीरो अपने इस स्कूटर किस कीमत पर और किस फीचर से साथ भारतीय बाजार में उतारता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story