Hero का नया स्कूटर Hero Destini 125 भारत में लॉन्च, खास फीचर्स से हैं लैस, जानें कीमत
वाली के खास त्योहार को देखते हुए हैं, बाइक निर्माता कंपनी Hero Motorcop ने अपना नया स्कूटर Hero Destini 125 लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर को कई वेरियंट में लॉन्च किया है।

दिवाली के खास त्योहार को देखते हुए हैं, बाइक निर्माता कंपनी Hero Motorcop ने अपना नया स्कूटर Hero Destini 125 लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर को कई वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें LX और VX मॉडल शामिल है।
फरवरी के ऑटो एक्सपो में सबसे पहले हीरो ने इस स्कूटर को पेश किया था और तब लोगों ने इस स्कूटर को काफी पसंद भी किया था।
ये भी पढ़े: Google Assistant करेगा Airtel कस्टमर केयर से बात, यूजर्स को होगा फायदा, जानें इसके बारे में
हीरो ने इस स्कूटर के LX वेरियंट की कीमत 54,650 रुपए रखी है और इसके दूसरे वेरियंट VX की कीमत 57,500 रुपए रखी है। वहीं अगर इस स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन ड्यूएट 110 से मिलता है और साथ ही यह भी पता चला है कि कंपनी Maestro Edge 125 को भी लॉन्च कर सकती है।
यह स्कूटर भारत का ऐसा स्कूटर हैं, जो स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके साथ ही इस स्कूटर के दूसरे फीचर की बात करें तो सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटरनल फ्यूल फीलर कैप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर और एक पास लाइट स्विच दिया है। साथ ही मोबाइल के रिचार्ज का ऑप्शन दिया है।
Hero Destini 125 के फीचर्स
कंपनी ने इस स्कूटर में 125 सीसी एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है, जो कि 8.7 एचपी की ताकत के साथ 10.2 एम पिक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं हीरो में 10 इंच का ऑलय व्हील्स दिया है। साथ ही ट्यूबलेस टायर्स दिए है।
ये भी पढ़े: अंग्रेजी बोलना और लिखना होगा आसान, बस डाउनलोड करने होंगे ये इंगलिश लर्निंग ऐप्स
बता दें कि यह भी माना जा रहा हैं कि हीरो का यह स्कूटर सुजुकी एक्सिस 125 के साथ होंडा एक्टिवा 125 सीसी को कड़ी टक्कर दे सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Hero Hero Destini 125 Hero Destini 125 launch Hero Destini 125 price Hero Destini 125 specifications Hero Destini 125 price in india Hero Destini 125 ex showroom price hero destini 125 launch date hero destini 125 specification hero destini 125 review hero destini 125 seat height hero destini 125 launching date Auto News Automobile India News हीरो हीरो डेसटिनी 125 हीरो मोटरकॉर्प हीरो डेसटिनी 125 कीमत हीरो डेस