अब अपने फोन का बेस्ट प्राइस पता लगाना हुआ आसान, बस इस तरीके से करें पता
आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां दो से चार दिन में नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रही है, साथ ही इन स्मार्टफोन्स में कंपनियां नए खास फीचर्स भी दे रही है।

आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां दो से चार दिन में नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रही है, साथ ही इन स्मार्टफोन्स में कंपनियां नए खास फीचर्स भी दे रही है। इसके कारण ग्राहक ने जो फोन एक साल पहले खरीदा होगा वे अब काफी पुराना हो चुका है।
यह भी देखा गया हैं कि लोग अपने फोन को एक से लेकर दो साल तक ही अपने फोन को इस्तेमाल करते है। ऐसे में आप भी अपने पुराने फोन को सेल करने की सोच रहे है, तो आपके लिए यह खास खबर है।
हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पुराने फोन की सही वल्यू पता लगा सकते है, आइए जानते हैं इसके बारे में.......
ये भी पढ़े: Alibaba सिंगल्स डे में 24.3 बिलियन की सेल, बनाया नया रिकॉर्ड
ऐसे करें अपने पुराने फोन की सही कीमत
1. सबसे पहले अपने फोन की सही कीमत को जानने के लिए लोगों को Used Mobile Price Calculator का इस्तेमाल करना होगा, जिससे सही कीमत का पता लग जाएगा।
2. अपने फोन की सही कीमत का पता लगाने के लिए सबसे पहले मोबाइल मॉडल सेलेक्ट करना होगा और साथ ही वेरियंट को भी चुनना होगा।
3. इसके बाद लोगों को यह चुनना होगा कि उनका फोन कितना पुराना है। साथ ही Less than 6 months, 6-12 months,
More than 12 months में से एक ऑप्शन को चुनना होगा।
4. इसके बाद लोगों को फोन का बिल, चार्जर, ईयरफोन के साथ बॉक्स रखना होगा। लोगों के फोन की कीमत इन चीजों के तर्ज पर ही तय की जाएगी।
5. इसके बाद लोगों को अपने फोन की ट कैमरा, बैक कैमरा, चार्जिंग, वाई-फाई, स्पीकर्स, डिस्प्ले की जानकारी एंटर करनी होगी।
ये भी पढ़े: ये हैं Airtel और Jio के बेस्ट डेटा प्लान्स, जानें कैसे उठाएं लाभ
6. लोगों को इसके बाद फाइंड प्राइस पर जाकर टैप करना होगा। इसके बाद लोगों उनके पुराने फोन की सही कीमत मिल जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Smartphones Used smartphone sell old smartphone Used Mobile Price Calculator Pricekart Best Price Used Phone used smartphone under 3000 used smartphones sale used smartphone in delhi used smartphone price used smartphones india Computers Technology Science Technology Tech guide Technology Gadget News India News स्मार्टफोन्स यूस्ड स्मार्टफोन्स सेल पुराने स्मार्टफोन्स गैजेट खबर सस्ते