अब नहीं होगा WhatsApp पर्सनल डाटा लीक, बस अपनाने होंगे ये आसान टिप्स
दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेंजिंग कंपनी WhatsApp का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति करता है। इस ऐप की मदद सेयूजर्स एक दूसरे को टेक्सट मैसेजेज, फोटोज, वीडियो के साथ पर्सनल डाटा तक शेयर करते है।

दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेंजिंग कंपनी WhatsApp का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति करता है। इस ऐप की मदद सेयूजर्स एक दूसरे को टेक्सट मैसेजेज, फोटोज, वीडियो के साथ पर्सनल डाटा तक शेयर करते है।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यूजर का अकाउंट हैक हो जाता है, तो इससे हैकर्स किसी भी यूजर की जानकारी को आसानी से लीक कर सकते है। आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट के पर्सनल डाटा को आसानी से सेव रख सकते है, आइए जानते हैं इसके बारे में...........
ये भी पढ़े: Google ने यौन दुर्व्यवहार को लेकर सख्त कार्रवाई का किया वादा, जानें सबकुछ
Two Step Verification
व्हॉट्सएप ने अपने यूजर्स को पर्सनल डाटा सेव रखने के लिए यह फीचर दिया है। इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को सेटिंग के ऑप्शन में जाना होगा, इसके बाद अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। फिर यूजर्स को 6 अंकों वाला पिन एंटर करना होग और इसके बाद यह एक्टिवेट हो जाएगा।
Web Version
आज के समय में कई सारी ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो कि व्हॉट्सएप की अधिकारिक वेबसाइट होने का दावा करती है। लेकिन वे सभी कंपनियां यूजर्स को व्हॉट्सएप की अधिकारिक वेबसाइट की सुरक्षा नहीं देती है।
इसके साथ ही अगर यूजर्स इन नकली वेबसाइट से बचना चाहते हैं, तो उन्हें अपने अकाउंट को इस्तेमाल करने के बाद लॉग आउट करना होगा।
Photo
दूसरे यूजर्स आसानी से आपकी फोटो को देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपका नंबर दूसरों के फोन में होना चाहिए। इसके साथ ही यूजर्स आसानी से गूगल इमेज सर्च की मदद से आपकी जानकारी हासिल कर सकते है।
इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा और इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर को ब्लॉक कर सकते है। इसकी मदद से दूसरा यूजर आपकी पिक्चर को नहीं देख पाएगा।
ये भी पढ़े: सीसीआई की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Flipkart और Amazon ने प्रतिस्पर्धा नियमों का नहीं किया उल्लंघन
Scams
व्हॉट्सएप अपने यूजर्स को कई तरह के सिक्यूरिटी फीचर्स देता है। लेकिन यूजर्स को खुद को इन स्कैम्प्स से बचाना होगा। कई बार ऐसा होता हैं कि आपको अपने अकाउंट पर कई तरह के मैसेज आते है, जो कि एकदम झूठे होते है।
वह मैसेज हैकर्स भेजते हैं और आपकी पर्सनल जानकारी को हैक करने की कोशिश करते है। इससे बचने के लिए लोगों को खुद ही बच कर रहना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- WhatsApp WhatsApp Personal Data Data Leak WhatsApp secure WhatsApp messages WhatsApp security WhatsApp tricks data leak news data leak facebook data leakage prevention solution data leak india data leak protection Tech guide Technology Gadget News India News व्हॉट्सएप व्हॉट्सएप मेसेज व्हॉट्सएप डाटा व्हॉट्सएप ट्रिक्स डाटा लीक डाटा स्कियूरिटी टेक न्यू�