Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

HDFC AMC ने ICICI Pru को दी करारी शिकस्त, बनी देश की सबसे बड़ी म्‍युचुअल फंड कंपनी

एचडीएफसी म्यूचुअल (HDFC AMC) फंड दो साल के अंतराल के बाद देश की सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) बन गई है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Pru) को पीछे छोड़ दिया है।

HDFC AMC ने ICICI Pru को दी करारी शिकस्त, बनी देश की सबसे बड़ी म्‍युचुअल फंड कंपनी
X

HDFC AMC

एचडीएफसी म्यूचुअल (HDFC AMC) फंड दो साल के अंतराल के बाद देश की सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) बन गई है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Pru) को पीछे छोड़ दिया है।

GoAir ने पेश किया बंपर ऑफर, सिर्फ 1,119 रुपए में मिल रही है हवाई टिकट

-एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर अंत तक एचडीएफसी एमएफ (HDFC AMC) के प्रबंधन के तहत 3.35 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां थीं।

वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ (ICICI Pru) के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) का आंकड़ा 3.08 लाख करोड़ रुपए था।

एचडीएफसी एमएफ (HDFC AMC) के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के दौरान इससे पिछली तिमाही की तुलना में नौ प्रतिशत बढ़ीं। वहीं इस दौरान आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ (ICICI Pru) का एयूएम 0.6 प्रतिशत कम हुआ।

एचडीएफसी एमएम (HDFC AMC) अक्टूबर, 2011 से सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधक रही है।

मार्च 2016 में आईसीआईसीआई शीर्ष पर थी

मार्च, 2016 में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ (ICICI Pru) उसको पछाड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गई थी। एसबीआई एमएफ 2.64 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ तीसरे, आदित्य बिड़ला (2.42 लाख करोड़ रुपये) के साथ चौथे और रिलायंस एमएफ 2.36 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ पांचवें स्थान पर है।

Happy New Year 2019: आज से लागू हो जाएंगे ये 5 नए नियम, आप पर होगा सीधा असर

एम्फी के मुताबिक दिसंबर तिमाही अंत तक देश के म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत कुल 23.61 लाख करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां थीं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story