Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

HCL Tech को झटका, चौथी तिमाही में 244 करोड़ का हुआ नुकसान

देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी (HCL Tech) एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2018 में समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत गिरकर 2,230 करोड़ रह गया। जनवरी-मार्च 2017 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,474 करोड़ रुपये था।

HCL Tech को झटका, चौथी तिमाही में 244 करोड़ का हुआ नुकसान
X

देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी (HCL Tech) एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2018 में समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत गिरकर 2,230 करोड़ रह गया। जनवरी-मार्च 2017 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,474 करोड़ रुपये था।

एचसीएल ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय 2.2 प्रतिशत बढ़कर 13,480 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 13,183 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2017-18 में उसका शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष (2016-17) की तुलना में 1.3 प्रतिशत बढ़कर 8,722 करोड़ रुपये हो गया जबकि कुल आय 6.4 प्रतिशत बढ़कर 51,786 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 में आय में 9.5 से 11.5 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और सीईओ सी विजयकुमार ने कहा कि हमने चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2017-18 से निष्कर्ष निकाला है कि सभी श्रेणियों में वृद्धि के साथ अग्रणी प्रदर्शन, अधिक ग्राहक जोड़ने और मोड दो तथा तीन सेवाओं से आय में वृ्द्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि नई कारोबारी पेशकशों और प्रौद्योगिकी में रणनीतिक निवेश को ध्यान में रखते हुए कंपनी नए वित्त वर्ष को लेकर भी आश्वस्त है। कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये प्रतिशत शेयर के हिसाब से अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story