Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Happy Valentine Day 2019: अब कपल्स को मिलेगा 2500 रुपए का कैशबैक ऑफर, ऐसे उठाएं लाभ

फरवरी 2019 (February 2019) के माह में आने वाला वैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day 2019) आपकी खुशियों को दुगुना कर देगा। साथ ही वैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day 2019) के खास दिन पर कपल्स एक दूसरे को खास गिफ्ट्स देते है।

Happy Valentine Day 2019: अब कपल्स को मिलेगा 2500 रुपए का कैशबैक ऑफर, ऐसे उठाएं लाभ
X

फरवरी 2019 (February 2019) के माह में आने वाला वैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day 2019) आपकी खुशियों को दुगुना कर देगा। साथ ही वैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day 2019) के खास दिन पर कपल्स एक दूसरे को खास गिफ्ट्स देते है।

बजट 2019 : पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, जानें आज का रेट

साथ ही इस दिन को अच्छे से मनाते है। वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) को खास बनाने के लिए मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm ने खास ऑफर पेश किया है, जिसका नाम Fly High in Love है।

Paytm के इस ऑफर को ग्राहक सिर्फ एक बार ही उपयोग कर सकेंगे। इस ऑफर के इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को FLIGHTLOVE प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा और ग्राहकों को नंबर भी पेटीएम पर वेरिफाइड होना चाहिए।

वहीं, पेटीएम के ऑफर के तहत ग्राहक के वॉलेट में यह कैशबैक 24 घंटों के अंदर ही आ जाएगा।

Paytm के अनुसार, केंसल किए गए ऑडर पर ग्राहकों को कैशबैक नहीं मिलेगा और साथ ही कैशबैक फ्लाइट टिकट की कीमत में कंवीनियंस फी, इंश्योरेंस, फ्री कैंसेलेशन जैसे चार्ज पर कैल्क्यूलेट किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ जिन ग्राहकों का केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है और जिनकी मासिक वॉलेट लिमिट पूरी तरह खत्म हो चुकी है, उनको पेटीएम गोल्डबैक देगा।

अगर आपको इस कैश बैक का लाभ उठाना है, तो हम आपको बता रहे है कि आपको कितने की रुपए की शॉपिंग करनी होगी। ये हैं पूरी लिस्ट....

1. 5,000 रुपए की ऑर्डर पर 150 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

2. 5,001 रुपए से लेकर 8,000 रुपए तक पर 300 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

3. 8,001 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक पर 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

4. 15,001 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक पर 750 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

Skoda अपनी दमदार कार Skoda Octavia vRS Challenge जल्द होगी लॉन्च, सिर्फ 7 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

5. 75,000 रुपये से ज्यादा की फ्लाइट बुकिंग पर 2,500 रुपए तक का मिलेगा कैशबैक

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story