Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Happy Propose Day 2019: प्रपोज डे के Whatsapp Status, लड़की हो जाएगी दीवानी

8 फरवरी 2019 को प्रोपोज डे 2019 (Happy Propose Day 2019) को मानाया जाएगा। साथ ही 8 फरवरी 2019 को प्रोपोज डे 2019 (Happy Propose Day 2019) वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का दूसरा दिन है और 14 फरवरी 2019 (14 February 2019) को वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) को आने में एक हफ्ता बाकि है।

Happy Propose Day 2019: प्रपोज डे के Whatsapp Status, लड़की हो जाएगी दीवानी
X

Happy Propose Day 2019

8 फरवरी 2019 को प्रोपोज डे 2019 (Happy Propose Day 2019) को मानाया जाएगा। साथ ही 8 फरवरी 2019 को प्रोपोज डे 2019 (Happy Propose Day 2019) वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का दूसरा दिन है और 14 फरवरी 2019 (14 February 2019) को वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) को आने में एक हफ्ता बाकि है। प्रोपोज डे 2019 (Happy Propose Day 2019) के दिन लड़का अपनी पसंद की लड़की को प्रपोज करता है और साथ ही उसको हमेशा के लिए अपनी जिंदगी से जोड़ना चाहता है। आज हम आपके लिए व्हाट्सएप (Whatsapp) के व्हाट्सएप प्रपोज स्टेटस (Whatsapp Propose Day Status) लेकर आए हैं। आप भी व्हाट्सएप प्रपोज स्टेटस (Whatsapp Propose Day Status) की मदद से अपनी पसंद की लड़की को प्रपोज कर सकते हैं। आप भी देखें....

Happy Propose Day 2019 Whatsapp Propose Day Status

1. ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,

ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,

जब तक जिंदगी है,

मैं तुम्हारे साथ रहूँगा,

बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ,

मैं तुमसे प्यार करता हूँ। Happy Propose Day 2019

Happy Propose Day 2019 Whatsapp Propose Day Status

2. फिज़ा में महकती शाम हो तुम,

प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,

सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी,

इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम। Happy Propose Day 2019

Happy Propose Day 2019 Whatsapp Propose Day Status

3. हम अपने प्यार का इजहार इसलिए नहीं करते है,

क्योंकि हम उनके हाँ या ना से डरते है.

अगर उन्होंने हा करदी तो खुशी से मर जायेंगे

और अगर ना करदी तो रो रो कर मर जायेंगे। Happy Propose Day 2019

Happy Propose Day 2019 Whatsapp Propose Day Status

4. उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,

उन से नहीं कहे पाना हमारी मजबूरी है,

वो क्युं नहीं समझते हमारी खामोशी को

क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है। Happy Propose Day 2019

Happy Propose Day 2019 Whatsapp Propose Day Status

5. दिल की किताब में गुलाब उनका था,

रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,

है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया

मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था। Happy Propose Day 2019

Happy Propose Day 2019 Whatsapp Propose Day Status

6. उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,

उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,

वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,

क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है। Happy Propose Day 2019

Happy Propose Day 2019 Whatsapp Propose Day Status

7. तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है,

कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है,

थम्सी जाती है उस पल धरकने,

थम्सी जाती है उस पल धरकने,

जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है। Happy Propose Day 2019

Happy Propose Day 2019 Whatsapp Propose Day Status

8. काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती,

काश आपसे मुलाकात हमारी न होती,

सपनों में ही देख लेते हम आपको,

तो आज मिलने की बेकरारी न होती। Happy Propose Day 2019

Happy Propose Day 2019 Whatsapp Propose Status

9. दिल उनके लिए ही मचलता है,

ठोकर खता है और संभलता है,

किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,

दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है। Happy Propose Day 2019

Happy Propose Day 2019 Whatsapp Propose Day Status

10. मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,

तन्हाईयों में तेरा हाथ चाहिए,

खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए,

क्या तुम मुझसे शादी करोगी। Happy Propose Day 2019

Happy Propose Day 2019 Whatsapp Propose Day Status

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story