Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Samsung नए साल में करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च करेगा M Series, जानें इनके बारे में

कोरिया की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Samsung नए साल (Happy New Year 2019) में बड़ा धमाका करने के एकदम तैयार है। स्मार्टफोन कंपनी Samsung नए साल (Happy New Year 2019) में एम सीरीज (Galaxy M-Series) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Samsung नए साल में करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च करेगा M Series, जानें इनके बारे में
X

Happy New Year 2019

कोरिया की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Samsung नए साल (Happy New Year 2019) में बड़ा धमाका करने के एकदम तैयार है। स्मार्टफोन कंपनी Samsung नए साल (Happy New Year 2019) में एम सीरीज (Galaxy M-Series) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसके साथ ही सुत्रों के हवाले से खबर मिली है कि भारत में सबसे पहले एम सीरीज (Galaxy M-Series) के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा।

पतंजलि का मेसेजिंग ऐप Kimbho गया ठंडे बस्ते में, जानें असली वजह

एक रिपोर्ट की लीक जानकारी के अनुसार, कंपनी (Samsung) नए साल (Happy New Year 2019) में अपनी नई एम सीरीज (Galaxy M-Series) में गैलेक्सी एम10, गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम30 लॉन्च करेगी।

इसके साथ ही रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इन फोन के नाम Galaxy M1, Galaxy M2, Galaxy M3 और Galaxy M5 भी रख सकती हैं। लीक जानकारी के अनुसार, कंपनी गैलेक्सी एम30 में इनहाउस Exynos 7885 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दे सकती है।

सैमसंग (Samsung) ने 2018 में कई खास स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसमें तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन शामि है। साथ ही 4 रियर कैमरे वाला फोन भी लॉन्च किया था, जिसमें चैट ओवर वीडियो के साथ पावर बटन दिया था।

Airtel ने पेश किया 76 रुपए का डेटा प्लान, मिलेगी फ्री कॉलिंग की सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ

बता दें कि सैमसंग (Samsung) ने इस साल अपने 6 बेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी ए7 2018, गैलेक्सी जे2 कोर, गैलेक्सी जे8, गैलेक्सी जे6 प्लस को लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी इन फोन की कीमत में कटौती की थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story