यामहा ने लॉन्च किया MT-09 बाइक, जानें फीचर्स
यामहा की इस बाइक का डिजाइन और लुक बहुत खास है।

यामाहा ने भारत में अपनी दमदार MT-09 बाइक को लांच कर दिया है। इस बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 10,88,122 रुपए है। यामाहा ने इस बाइक को नए कलर्स में उतारा है जिसमें ब्ल्यू ग्रे सॉलिड, परपल ब्ल्यू और मैट डार्क ग्रे शामिल है। यह नई बाइक भारत में कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर ही बेची जाएगी।
यह भी पढ़ें- हर 9 सेकेंड में बिकता है यह स्कूटर, बनाया अनूठा रिकार्ड
यामाहा MT-09 के लांच पर यामाहा मोटर्स इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रॉय कुरियन ने बताया कि, “यामाहा अपनी बाइक में वो सभी चीज़ें देती है जो एक मोटरसाइकल का शौकीन चाहता है। हमें खुशी है कि दुनिया में सफलता पाने के कुछ समय बाद ही इस बाइक के भारत में लॉन्च किया गया है।”
ऑटो जगत की अन्य बड़ी खबरों के लिए आगे कि स्लाइड देखें..
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App