Grofers सरसों के तेल, अरहर की दाल और कई प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बड़ा डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत तेजी से बढ़ गया है। अब देश की आधी से ज्यादा आबादी ऑनलाइन शॉपिंग करती है, जिसमें किचन, फेशन, फोटवेयर समेत कई सारे प्रोडक्ट्स शामिल है।

भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत तेजी से बढ़ गया है। अब देश की आधी से ज्यादा आबादी ऑनलाइन शॉपिंग करती है, जिसमें किचन, फेशन, फोटवेयर समेत कई सारे प्रोडक्ट्स शामिल है।
Google Chrome को मिला नया सेफ्टी एक्सटेंशन, नहीं होंगे पासवर्ड और अकाउंट हैक
वहीं, सभी अमेज़न, फ्लिपकार्ट और बिग बास्किट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर बिग डिस्काउंट दे रही है। इस कड़ी में Grofers भी किचन के समान पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है। चलिए जानते है Grofers किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट दे रही है..
Grofers ने अपने ग्राहकों के लिए Deal Of The Day नाम की सेल को शुरू किया है। ग्रोफर्स की इस सेल में आटा, चीनी, चाय पत्ती, दाल, घी जैसे प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिल रही है। इस सेल के तहत आप आसानी से कई सारे प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं।
Deal Of The Day सेल
1. ग्राहक ग्रोफर्स से 10 किलो का Mothers Choice चक्की फ्रेश आटा सिर्फ 285 रुपए में खरीद सकते है, जिसकी असली कीमत 350 रुपए है। वहीं दूसरी तरफ ग्राहक 5 किलो आटा 145 रुपए में खरीद सकते है।
2. ग्रोफर्स चीनी पर 34 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रहा है। ग्राहक चीनी को सिर्फ 38 रुपए में खरीद सकते है। वहीं, चीनी की असली कीमत 58 रुपए है।
3. ग्रोफर्स सरसों के तेल पर 35 प्रतिशत की छूट दे रहा है। ग्राहकों 1 लीटर Mother’s Choice कच्ची घानी सरसों के तेल 94 रुपए में खरीद सकते है। लेकिन इस कच्चे तेल की असली कीमत 145 रुपए है।
Promise Day Images: प्रॉमिस डे की ये टॉप 10 फोटो अपने whatsapp पर लगना ना भूलें
4. ग्रोफर्स अरहर की दाल पर 28 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रहा है। ग्राहक अरहर की दाल को 79 रुपए में खरीद सकते है और इस दाल की असली कीमत 110 रुपए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Grofers Mustard Oil Yellow Arhar Dal Grocery Items Offers Discount Amazon Flipkart Big Basket househlod items Deal Of The Day cheap perfume harpic ghee cashback offers Discount on Grocery Items e commerce Companies 50 discount on grocery items senior citizen discount on grocery items cheap grocery food delivery grofers customer care grofers coupon grofers careers grofers sale grofers app grofers seller grofers paytm offer grofers offer Business News India News Haribhoomi News