Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सरकार ने पेंशन प्राप्त करने वालों के लिए लिया बढ़ा फैसला, पेंशन के लिए आधार अनिवार्य नहीं

कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को पेंशन प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य नहीं है। स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थायी समिति की हाल में हुई 30 वीं बैठक में उन्होंने कहा था कि आधार एक अतिरिक्त सुविधा है।

सरकार ने पेंशन प्राप्त करने वालों के लिए लिया बढ़ा फैसला, पेंशन के लिए आधार अनिवार्य नहीं
X

कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को पेंशन प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य नहीं है। स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थायी समिति की हाल में हुई 30 वीं बैठक में उन्होंने कहा था कि आधार एक अतिरिक्त सुविधा है।

ये भी पढ़े: कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018: भाजपा की बढ़त से झूमा सेंसेक्स, 400 से ज्यादा अंक उछला

इसके जरिए जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिये प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा सकता है और इसके लिए बैंकों में जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। मंत्री की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आधार नहीं होने के कारण अपने बैंक खातों में पेंशन प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी।

बैठक के ब्योरे के अनुसार सिंह ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कर्मचारियों के लिेए पेंशन प्राप्त करने के लिए आधार होना अनिवार्य नहीं किया गया है। आधार 12 अंकों की संख्या है।

इसे भारतीय विशिष्ट पहचान संख्या प्राधिकरण ( यूआईडीएआई ) जारी करता है। यह पहचान और पते के साक्ष्य के रूप में काम करता है। केंद्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारी हैं और 61.17 लाख पेंशनभोगी हैं।

सिंह ने इस मौके पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के कल्याण के लिए उठाये गए कदमों का जिक्र किया है।

ये भी पढ़े: मर्सिडीज ने अपनी नई कार AMG GT S रोडस्टर पर से उठाया पर्दा, देगी पोर्शे 911 जीटी आर एस को कड़ी टक्कर, जानें फीचर्स

मंत्री ने कहा है कि इसमें न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर 9,000 रुपये मासिक, कर मुक्त ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये तथा निर्धारित चिकित्सा भत्ता 1,000 रुपये मासिक किया जाना शामिल हैं।

( भाषा )

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story