गूगल जल्द करेगा YouTube Music को लॉन्च, देगा एप्पल और स्पॉटीफाई को कड़ी टक्कर, जानें इसके फीचर्स
दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने हाल ही में यूट्यूब में नई म्यूजिक सर्विस देने की घोषणा की है, इसके साथ ही यूट्यूब की यह म्यूजिक सर्विस एप्पल और स्पॉटिफाई को टक्कर दे सकता है।

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने हाल ही में यूट्यूब में नई म्यूजिक सर्विस देने की घोषणा की है, इसके साथ ही यूट्यूब की यह म्यूजिक सर्विस एप्पल और स्पॉटिफाई को टक्कर दे सकता है।
वहीं यूट्यूब अपने यूजर्स को वीडियो-ऑडियो दोनों में ही गानें, रिमिक्स, लाइव कॉन्सर्ट सुनाने का मौका दे रही है, इसके साथ ही यूट्यूब अपने यूजर्स को कई सारे बेनिफट्स दे रही है। वहीं दूसरी तरफ इसे सब्सक्राइब करने के बाद यूजर्स अनलिमिटेड गानें डाउनलोड कर सकेंगे।
यूट्यूब की म्यूजिक सर्विस फ्री नहीं होगी
यूजर्स को यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम को गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते है, जिसके लिए यूजर्स को 9.99 डॉलर यानी 670 रुपये हर महीने देने होंगे। इसके साथ ही इसका फ्री वर्जन भी आ रहा है, जिसमें विज्ञापन आते रहेंगे।
ये भी पढ़े: पूर्व तट रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, मोबाइल एप्लीकेशन से लीजिए टिकट
यूट्यूब म्यूजिक के प्रोडक्ट मैनेजर रोमन ने कहा है कि यह नई सर्विस म्यूजिक के लिए बनाई है, इसके साथ ही इस सर्विस की मदद से अपने यूजर्स को ओरिजिनल गानें, प्लेलिस्ट, एलबम्स और अन्य गानों की सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने आगे कहा है कि इसकी मदद से यूजर्स ऑर्टिस्ट और गानें दोनों को रिकॉर्डेड और लाइव सर्च कर पाएंगे।
यूट्यूब म्यूजिक के खास फीचर्स
इस म्यूजिक एेप में रिमिक्स, कवर एलबम्स, लाइव वर्जन को यूजर्स अपनी आवाज़ में गाकर अपलोड कर सकते है, इस एेप में यूजर्स सिर्फ डिस्क्रिप्शन लिखते ही यह सर्विस यूजर्स के सामने गानों की ऑप्शन रख देगी।
इस सर्विस में एक होम स्क्रीन दी जाएगी जिसमें यूजर्स के सुने हुए गानों की हिस्ट्री होगी, इसके साथ ही पर्सनल इनफॉरमेशन भी भर सकते है।
बता दें कि गूगल का कहना है कि यह सर्विस फिलहाल 22 मई से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मेक्सिको और कोरिया में लॉन्च की जाएगी। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रिया, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, नॉर्वे, रूस, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड और यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च की जाएगी।
ये भी पढ़े: यामाहा तीन पहियों वाली निकेन को जल्द करेगी लॉन्च, जानें इस बाइक की कीमत
कंपनी ने कहा है कि यूट्यूब में म्यूजिक के अलावा वीडियो कंटेट स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब रेड का नाम बदलकर यूट्यूब प्रीमियम रख दिया है, लेकिन यूजर्स टीवी सीरीज देखने के लिए नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का उपयोग करते है।
वहीं गानों के लिए एप्पल का म्यूजिक एेप यूज करते है। इसके साथ ही यूट्यूब रेड नेटफ्लिक्स को टक्कर देने के लिए तैयार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App