Google ने यौन दुर्व्यवहार बड़ा फैसला, ऐसे मामलों में करेगा सख्त कार्रवाई, मध्यस्थता की शर्त हटाने को कंपनी तैयार
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने यौन दुर्व्यवहार के मामलों से निपटने में ज्यादा सख्त कार्रवाई का वादा किया है।

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने यौन दुर्व्यवहार के मामलों से निपटने में ज्यादा सख्त कार्रवाई का वादा किया है। कंपनी में पुरुष वर्चस्व वाली संस्कृति के खिलाफ गूगल के हजारों कर्मियों ने बीते हफ्ते प्रदर्शन किया था, जिसके बाद गूगल ने यह वादा किया है।
ये भी पढ़े: एंड्रोइड यूजर्स को Google duo के इस्तेमाल पर मिलेगा बड़ा कैशबैक, ऐसे उठाएं लाभ
प्रदर्शनकारियों ने कंपनी के सामने यह शर्त रखी थी कि यौन दुर्व्यवहार के मामलों में मध्यस्तथता की शर्ते हटाई जानी चाहिए। कंपनी के इस नए नियम के मुताबिक अब पीडिता के पास यह विक्ल्प होगा कि वो यौन दुर्व्यवहार का केस अदालत में लेकर जाए या फिर कंपनी की जूरी के पास लेकर जाए।
इसके साथ ही गूगल में महिला कर्मियों की शिकायत के बाद ही कंपनी ने उन्हें कैब सेवा प्रदान की थी और इसके साथ ही कंपनी ने जांच भी की थी, जिसमें पता चला था कि कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हुआ था।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कंपनी के कर्मचारियों को एक मेल भेजा था, जिसमें लिखा था कि गूगल के लीडरों और मैंने आपकी प्रतिक्रिया सुनी है। उन्होंने आगे लिखा हैं कि आपकी ओर से शेयर की गई बातों से बहुत प्रभावित हुआ हूं।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई गिरावट, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुई कच्चे तेल की कीमत, जानें रेट
बता दें कि बीते हफ्ते में दुनिया के विभिन्न देशों में गूगल के कर्मचारियों ने अपने ऑफिस में बने अपने बैठने की जगहों (क्यूबिकल्स) से बाहर आकर यौन उत्पीड़न एवं दुर्व्यवहार की शिकायतों के मामलों में विरोध प्रदर्शन किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Google Sexual Abuse google sexual harassment policy Google Employees google company accepts policy change google translate google maps google photos google app Google Maps Google News Technology Tech Guide Gadget News India News गूगल यौन उत्पीड़न गूगल कंपनी गूगल प्रोटेस्ट गूगल कंपनी गूगल सीईओ भारत खबर ताजा खबर गैजेट खबर टेक गाइड टेक न�