Google Maps को मिला नया अपडेट, अब कर सकते हैं सड़क दुर्घटना और ओवरस्पीडिंग की रिपोर्ट
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने खास तौर पर अपने नेविगेशन ऐप Google Maps को नया फीचर दिया है। गूगल ने खास तौर यह फीचर सड़क पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लॉन्च किया हैं।

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने खास तौर पर अपने नेविगेशन ऐप Google Maps को नया फीचर दिया है। गूगल ने खास तौर यह फीचर सड़क पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लॉन्च किया हैं।
Xiaomi का इस दिन होगा सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर
गूगल मैप्स के इस नए फीचर के तहत यूजर्स स्पीड ट्रैप ओवर स्पीडिंग और एक्सीडेंट घटनी की जानकारी दर्ज कर सकते है। गूगल मैप्स का यह फीचर अभी सिर्फ एंड्रोइड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते है और जल्द ही आईओएस के यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल मैप्स सड़क दुर्घटना और ओवरस्पीडिंग की शिकायत के फीचर को सभी एंड्रोइड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा रहा है। गूगल मैप्स ने इस फीचर को खास तौर Add a report का नाम दिया है, जिसमें यूजर्स एक्सिडेंट और ओवरस्पीडिंग की शिकायत दर्ज कर सकते है।
गूगल मैप्स का नया फीचर ऐसे करेगा काम
1. इसके लिए सबसे पहले आपको Add a report के ऑप्शन पर जाकर टैप करना होगा और इसके बाद नेवीगेशन स्क्रीन पर रिपोर्ट बटन दबाकर ओपन करना होगा। यह बटन मैग्नीफाइन ग्लास के नीचे दिया गया होगा।
2. इसके बाद आप आसानी से एड रिपोर्ट के ऑप्शन पर टैप करके एक्सीडेंट और ओवरस्पीडिंग की रिपोर्ट दर्ज कर सकते है।
3. गूगल खास तौर पर दूसरों की तरफ से दर्ज की गई रिपोर्ट को भी दिखाता है, जिससे आप आसानी से चुन सकते है कि आपको रास्ता चुनना चाहिए या नहीं।
गूगल मैप्स के इस नए फीचर की खास बात यह है कि नेविगेशन के शुरू होते ही यह फीचर दिखाना शुरू कर देता है। इस ऐप के जरिए यूजर्स यह भी पता लगा सकते है कि कौन सी सड़क पर जाम लगा है या कौन सी सड़क बंद है।
Google ने क्रोम में ऐड किया सबसे खास सर्च इंजन DuckDuckGo, जानें कैसे करेगा काम
बता दें कि अब तक गूगल ने इस नए फीचर को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Google Maps Google Maps App Google Google New Apps Google Maps new features Google Maps latest features Google Maps add a report options Google Maps new functions Google Maps roll out report features how to register to vote india new zealand population google maps new feature india google maps api new features google maps app new features google maps android new features google maps javascript new features Tech News Technology Gadget News Telecom News India News Haribhumi Haribhoomi N