Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गूगल ने तेज ऐप का नाम बदल कर किया Google Pay, अब लोन लेने में होगी सुविधा

गूगल ने अपने तेज ऐप का नाम बदलकर गूगल पे कर दिया है। दिल्ली में हुए ''google for india 2018'' कार्यक्रम में गूगल ने इसकी जानकारी दी। google pay app अब तेज की जगह ले चुका है।

गूगल ने तेज ऐप का नाम बदल कर किया Google Pay, अब लोन लेने में होगी सुविधा
X

गूगल ने अपने तेज ऐप का नाम बदलकर गूगल पे कर दिया है। दिल्ली में हुए 'Google For India' कार्यक्रम में गूगल ने इसकी जानकारी दी। google pay app अब तेज की जगह ले चुका है।

इसे भी पढ़ें: BIG NEWS: रची जा रही है पीएम मोदी की हत्या की साजिश, कई राज्यों में छापेमारी

इस नए ऐप गूगल पे के माध्यम से लोगों को कई सुविधाएं देने की कोशिश होगी। गूगल इसके माध्यम से लोन जैसी सुविधा देगा। इसके लिए वह कई बड़े बैंकों के साथ साझेदारी करेगा।
इस साझेदारी से आम लोगों की ऐक्सेस को आसान बनाने की योजना है। लोगों को सारी जानकारी बस एक ऐप पर देने की योजना है। हालांकि तेज ऐप का नाम बदलने के अलावा इसकी सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आपको अब भी वही स्क्रीन और बिल पेमेंट के लिए लिंक और सारी जानकारी मिलेगी जो पहले से मिल रही थी। गूगल इसके माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देना चाह रहा है। गूगल लोन देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक,फेडरल बैंक और एचडीएफसी बैंक से समझौता करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story