Google for India 2017: गूगल लाएगा भारत में ''इंटरनेट-क्रांति'', की ये बड़ी घोषणाएं
Google ने अपने सालाना कार्यक्रम ‘Google for India’ के तीसरे संस्करण में कई घोषणाएं की।

भारत सहित अनेक देशों में इंटरनेट विशेषकर मोबाइल इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी Google ने अनेक नए समाधान पेश किए। कंपनी के इन नए समाधानों में सस्ते स्मार्टफोन के लिए Android Oreo का ‘Go’ संस्करण व Google मैप का ‘Bike Mo’ शामिल है।
Indian language usage will explode as more Indians come online. And we’re excited to be a part of this journey. #GoogleForIndia pic.twitter.com/IQdJ75D4i6
— Google India (@GoogleIndia) December 5, 2017
इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि वह Google असिस्टेंट का विशेष संस्करण लाने के लिए रिलायंस Jio के साथ काम करेगी। इस विशेष संस्करण का इस्तेमाल रिलायंस Jio के स्मार्ट फीचर फोन में किया जाएगा। Google ने अपने सालाना कार्यक्रम ‘Google for India’ के तीसरे संस्करण में यहां ये घोषणाएं की।
आगे की स्लाइड्स में जानते हैं Google की महत्वपूर्ण घोषणाओं के बारे में..........
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App