खुशखबरी: Realme का यह फोन हुआ सस्ता, नई कीमत के साथ हुआ पेश, जानें खूबियां
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने फोन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। साथ ही रियलमी ने भारत की स्मार्टफोन मार्केट में अपने फोन के दम पर अलग जगह बनाई है और सिर्फ कम समय में आज भारत की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के बीच शामिल भी हो चुकी है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने फोन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। साथ ही रियलमी ने भारत की स्मार्टफोन मार्केट में अपने फोन के दम पर अलग जगह बनाई है और सिर्फ कम समय में आज भारत की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के बीच शामिल भी हो चुकी है।
ये कंपनी अपने यूजर्स को दे रही है 90GB डेटा Free, जानें कैसे उठाएं लाभ
Realme ने अपने दमदार फोन Realme 2 Pro की कीमत में 1,000 रुपए की कमी की है। चलिए जानते है Realme 2 Pro की नई कीमत के बारे में.....
Realme 2 Pro की नई कीमत
Realme ने अपने नए फोन Realme 2 Pro की कीमत 1,000 रुपए तक कम की है। कटौती के बाद रियमी 2 प्रो के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,990 रुपए रखी है और 6 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 14,990 रुपए रखी है।
अगर ग्राहक रियलमी 2 प्रो को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदते है, तो उन्हें 13,750 रुपए तक का फायदा हो सकता है।
Realme 2 Pro की स्पेसिफिकेशन
1. कंपनी ने इस फोन में 6.3 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई चिपसेट दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल 1.7 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है, जिसका अपर्चर एफ / 1.7 है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो कि एआई ब्यूटी 2.0, अपर्चर एफ/2.0 से लैस है।
3. कंपनी ने इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी है और साथ ही कई खास सेंसर दिए है, जिसमें लाइट और डिस्टेंस सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप और जियोमैग्नेटिक सेंसर शामिल है।
पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए Whatsapp पर लगाएं ये टॉप 10 स्टेट्स
4. कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से यूएसबी ओटीजी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Realme Realme 2 Pro Realme Smartphones Realme 2 Pro Price Cut Realme 2 Pro Price decrease Realme 2 Pro Price Realme 2 Pro Specifications Realme 2 Pro Price In India samsung m30 oppo f11 pro galaxy m30 Realme 2 Pro New Price realme 2 pro price drop realme 2 pro price in india realme 2 pro cover realme 2 pro vs realme u1 realme 2 pro review realme 2 pro mobile realme 2 pro amazon realme 2 pro 128gb realme 2 pro vs vivo v11 pro realme 2 pro gsmarena Technology Gadget News India News Ha