खुशखबरी: Oppo ने Oppo F9 Pro के दाम में की कटौती, जानें इसकी कीमत और फीचर
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने सबसे लोकप्रिय फोन Oppo F9 Pro की कटौती की है। ओप्पो ने Oppo F9 Pro स्मार्टफोन को बीते साल अगस्त के महीने में लॉन्च किया था और साथ ही इसमें कई सारे खास फीचर दिए है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने सबसे लोकप्रिय फोन Oppo F9 Pro की कटौती की है। ओप्पो ने Oppo F9 Pro स्मार्टफोन को बीते साल अगस्त के महीने में लॉन्च किया था और साथ ही इसमें कई सारे खास फीचर दिए है।
अब ओप्पो ने ओप्पो एफ9 प्रो स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपए की कटौती की है।
अगर आपको भी मिल रहे है 100 और 500 रुपए के नकली नोट, तो ऐसे करें पहचान, नहीं होगा नुकसान
Oppo F9 Pro की नई कीमत
ओप्पो एफ9 प्रो स्मार्टफोन को ग्राहक डिस्काउंट के बाद सिर्फ 19,990 रुपए में खरीद सकते है और इसके 128 जीबी वेरियंट की कीमत 23,990 रुपए में खरीद सकते है। ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न पर से खरीद सकते है।
Oppo F9 Pro की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो ने इस फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2280x1080 पिक्सल है और साथ ही आस्पेक्ट रेशियो19.5:9 है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 12एनएम मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है।
ओप्पो ने इस फोन में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडीकार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Oppo F9 Pro का कैमरा
कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। साथ ही कंपनी ने इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया है। ओप्पो ने इस फोन में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है।
पुलवामा हमले के बाद बॉर्डर के इन इलाकों में नहीं एक्टिव है पाकिस्तानी सिम कार्ड
Oppo F9 Pro के अन्य फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया है। साथ ही कंपनी ने इसमें 3,500 एमएएच बैटरी दी है, जो कि VOOC फ्लैश चार्जिंग से लैस है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Oppo Oppo F9 Pro Oppo Smartphones Oppo F9 Pro Smartphone oppo f9 pro price oppo f9 pro price in india oppo f9 pro review oppo f9 pro cover oppo f9 pro price in india 2018 oppo f9 pro vs vivo v11 oppo f9 pro features oppo f9 pro purple oppo f9 pro flipkart oppo f9 pro charger oppo f9 pro colour f9 pro oppo oppo f11 oppo f11 pro oppo f11 pro 5g oppo f11 pro camera oppo f11 pro features oppo f11 pro first look oppo f11 pro india oppo f11 pro launch date oppo f11 pro price oppo f11 pro