खुशखबरी: अब आप भी इस बैंक के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के भी निकाल सकते है पैसा, जानें कैसे
आज के समय में बैंक अपने ग्राहकों को हर तरह की सेवाएं दे रहे हैं, जिसमें ऑनलाइन बैंकिंग और लॉकर्स की सेवाएं शामिल हैं। वहीं, लोग भी ज्यादातर अपने बैंक की ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 March 2019 8:52 AM GMT
आज के समय में बैंक अपने ग्राहकों को हर तरह की सेवाएं दे रहे हैं, जिसमें ऑनलाइन बैंकिंग और लॉकर्स की सेवाएं शामिल हैं। वहीं, लोग भी ज्यादातर अपने बैंक की ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं।
पहले बैंक से पैसे निकालना बहुत मुश्किल था, क्योंकि बैंक से वही पैसा निकाल सकता है जिसका अकाउंट था। इसके लिए लोगों को कई तरह की स्लिप भरनी पड़ती थी, जिसके बाद पैसा मिलता था।
डेबिट कार्ड के आने के बाद से ही लोगों को पैसे निकालने में आसानी होती है और एटीएम मशीन से भी जल्दी से पैसा निकाल जाता है। हम आपको जानकारी देने वाले है, जिसमें आप बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकाल सकते है।
दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को लिए एक नई योजना पेश की है, जिसके तहत यूजर्स बिना डेबिट कार्ड के पैसा निकाल सकते है। एसबीआई ने योनो कैश के नाम से नई सेवा का लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकाल सकते है।
तो चलिए जानते है योनो कैश सर्विस के बारे में......
आप भी बिना एटीएम कार्ड के निकाल सकते है कैश
एसबीआई की इस सेवा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले यूजर्स को योनो मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद यूजर्स को योनो ऐप में 6 नंबर वाला पिन सेट करना होगा और इसके बाद यूजर्स को इस ऐप में पैसा निकालने के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी।
अब यूजर्स के पास 6 नंबर वाला एक पिन आएगा, जिसको एंटर करने के बाद किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते है। लेकिन इस पिन का समय सिर्फ 30 मिनट का ही है।
बता दें कि यह सर्विस आम एटीएम में उपलब्ध नहीं है। इसके लिए एसबीआई ने देश में करीब 16,500 एटीएम में योनो कैश प्वाइंट सेवा दी है। जिसमें यूजर्स आसानी से बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकाल सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Bank Bank Service Cash ATM Machines ATM Cards Debit Cards ATM Cards Users Debit Cards Users SBI State Bank Of India RBI Rserve Bank Of India Yono Yono Cash Yono Cash ATM cardless withdrawal atm atm withdrawal yono mobile app yono sbi atm sbi atm debit cards with chip debit cards in india debit cards without chip debit cards with lounge access debit cards sbi state bank of india customer care number state bank of india atm delhi state bank of india share state bank of india head
Next Story