खुशखबरी: Jio एक बार फिर लेकर आया सेलिब्रेशन पैक, अब यूजर्स को रोज मिलेगा 2 GB Free डेटा
देश में होली त्योहार को आने में सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं, इसके साथ ही लोगों को भी इस त्योहार का खास इंतजार हैं। वहीं, लोगों की होली को खास बनाने के लिए देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए अब तक का सबसे बड़ा और धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है।

देश में होली त्योहार को आने में सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं, इसके साथ ही लोगों को भी इस त्योहार का खास इंतजार हैं। वहीं, लोगों की होली को खास बनाने के लिए देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए अब तक का सबसे बड़ा और धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है।
Xiaomi का इस दिन होगा सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर
जियो भारत की टेलीकॉम मार्केट में कदम रखते ही उपभोक्ताओं को मुफ्त में डेटा दिया था। अब दो साल पूरे होने पर जियो ने एक बार फिर से अपने उपभोक्ताओं को जियो सेलिब्रेशन पैक (Jio Celebration Pack) पेश किया है।
उपभोक्ताओं को चार दिन तक मिलेगा मुफ्त डेटा
जियो खास तौर पर अपनी एनिवर्सरी पर खास सेलिब्रेशन पैक लेकर आई है। वहीं, बीते साल भी जियो ने अपने उपभोक्ताओं को सेलिब्रेशन पैक ऑफर किया था। इस सेलिब्रेशन पैक के तहत उपभोक्ताओं को चार दिन तक रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा।
इसके लिए उपभोक्ताओं को किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। जियो का यह ऑफर 14 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगा। उपभोक्ताओं को कुल 8 जीबी डेटा दिया गया है।
जियो के सेलिब्रेशन पैक का ऑफर यह सिर्फ जियो के प्राइम मेंबर्स को ही मिलेगा। इस ऑफर के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। अगर आप भी इस पैक का फायदा उठाना चाहते है, तो आपको जियो ऐप में जाकर चेक कर सकते हैं।
Google ने क्रोम में ऐड किया सबसे खास सर्च इंजन DuckDuckGo, जानें कैसे करेगा काम
बता दें कि जियो ऐप में देख सकते है कि आपके अकाउंट में कितना मुफ्त डेटा क्रेडिट हुआ है। डेटा चैक करने के लिए आपको जियो ऐप ओपन करना होगा और इसके बाद ऊपर की ओर हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करके चैक कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Relaince Jio Jio Offers Jio Celebration Pack Jio free data Jio offers free data jio recharge offers today jio celebration pack march 2019 jio celebration pack offer 2019 jio celebration pack activation code jio celebration pack available jio celebration pack activated jio celebration pack in jio phone jio celebration pack 2019 january jio celebration pack last date jio celebration pack 2019 jio balance check ussd code jio data pack airtel data packs jio 4g data plans jio free data tri