Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Twitter यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब आसानी से टाइमलाइन पर देख पाएंगे लेटेस्ट न्यूज

दुनिया की दिग्गज माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter के यूजर्स को एक नया और खास फीचर मिलने वाला है। वहीं लोग भी टविटर के माध्यम में अपनी बात रखते है और साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर आई जरूरी जानकारी को भी हासिल करते है।

Twitter यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब आसानी से टाइमलाइन पर देख पाएंगे लेटेस्ट न्यूज
X

दुनिया की दिग्गज माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter के यूजर्स को एक नया और खास फीचर मिलने वाला है। वहीं लोग भी टविटर के माध्यम में अपनी बात रखते है और साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर आई जरूरी जानकारी को भी हासिल करते है।

Budget Smartphones 2019: ये स्मार्टफोन अब आपके बजट में होंगे फिट, जानें पूरी लिस्ट

टविटर भी अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए खास फीचर को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और इस फीचर की टेस्टिंग भी कर रहा है। टविटर के नए फीचर के तहत यूजर्स अपनी टाइमलाइन के टॉप पर लेटेस्ट न्यूज देख सकेंगे।

साथ ही ट्विटर के उपभोक्ता पूरी दुनिया में क्या चल रहा है इसकी भी जानकारी हासिल कर सकेंगे।

Twitter के नए फीचर को लेकर कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर वैली गुर्ज़िंस्की ने कहा है कि टविटर के इस अपडेट की मदद से उपभोक्ता आसानी से लेटेस्ट नयूज स्टोरी देख सकेंगे और फॉलोअर्स भी ताजे मुद्दों पर बात चीत भी कर सकेंगे।

Twitter ने अपने नए फीचर को नया स्लोगन दिया है, जिसमें कहा गया है कि अब आप भी सभी लेटेस्ट न्यूज स्टोरी को पकड़ सकते है।

वहीं, टविटर ने 2015 से लेकर 2016 में Never miss an important tweet फीचर को लॉन्च, जिसमें उपभोक्ताओं को हर एक महत्वपूर्ण ट्विट तुरंत मिल जाता था। लेकिन यह फीचर उपभोक्ताओं को लेटेस्ट न्यूज स्टोरी नहीं दिखाता था।

Twitter का यह फीचर अब ना सिर्फ चर्चित ट्विट को पिक करेगा, बल्कि अब लेटेस्ट न्यूज स्टोरी को भी पिक करेगा और इसको उपभोक्ता की टाइमलाइन पर भी दिखाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर लेटेस्ट न्यूज फीचर की टेस्टिंग कर रहा है साथ ही इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से लेटेस्ट न्यूज स्टोरी तक अपनी पहुंच बढ़ा सकेंगे और अहम मुद्दों से भी अवगत रहेंगे।

Samy Informatics ने भारत में सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी किया लॉन्च, 6,000 रुपए से भी कम है कीमत

बता दें कि Twitter अपने नए फीचर को जल्द ही आईओएस उपभोक्ताओं के लिए पेश करेगा। लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि यह फीचर ग्लोबल लेवल पर कब लॉन्च किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story