PUBG खेलने वालों के लिए खुशखबरी, आज Zombie Mode स्पेशल फीचर के साथ होगा लॉन्च
मल्टीप्लेयर गेम PUBG देखते-देखते दुनिया का सबसे मश्हूर गम बन चुका है। साथ ही लगातार PUBG को खेलने वाली संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही हैं।

मल्टीप्लेयर गेम PUBG देखते-देखते दुनिया का सबसे मश्हूर गम बन चुका है। साथ ही लगातार PUBG को खेलने वाली संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही हैं।
अब पबजी के मेकर्स अपने प्लेयर्स के लिए एक खास फीचर को लॉन्च करने जा रहे है। मेकर्स पबजी में जॉम्बी मोड को लॉन्च करेंगे और साथ ही इसमें कई सारे खास फीचर जोड़ेंगे। आज यानि 19 फरवरी 2019 को पबजी के मेकर्स पबजी में ज़ॉम्बी मोड को लॉन्च करेंगे।
Realme 3 का ऑफिशल टीजर हुआ लॉन्च, Gully Boy फ्लिम का चढ़ा रंग, जानें खासियत
PUBG ने ट्विट करके जानकारी दी थी कि 18 फरवरी को अपने सर्वर बंद कर दिए थे। पबजी ने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि वे अपने नए मोड को आसानी से इंस्टॉल कर सकें।
इसके लिए पबजी ने 8 घंटे तक अपने ऐप के सर्वर को बंद रखा था। अब पबजी के यूजर्स आसानी से ऐप को ओपन कर पा रहे है और गेम खेल रहे है। लेकिन अब तक यूजर्स को जॉम्बी मोड नहीं मिला है।
PUBG ने ज़ॉम्बी मोड के लिए दुनिया के सबसे हॉरर गेम Resident Evil 2 के साथ साझेदारी की है और बीते साल ही Resident Evil 2 गेम के मेकर्स ने इस पार्टनरशिप की जानकारी दी थी।
पबजी में ज़ॉम्बी मोड में प्लायर्स ज़ॉम्बी के साथ फाइट करेंगे और साथ ही एक दूसरे के साथ भी गेम खेल सकेंगे। पबजी के इस मोड में जो भी गेम के लास्ट में बचेगा, उसे चिकन डिन्नर मिलेगा।
बता दें कि इससे पहले पबजी ने Vikendi मोड को अपने यूजर्स को के लिए पेश किया था। साथ ही गेम मेकर्स ने Vikendi मोड के अंदर एक नया ऑप्शन दिया है, जिसका नाम मूनलाइट है और इसमें नाइटमोड भी दिया है।
अब आप भी उठा सकते है इन खास डेटा प्लान का फायदा, किफायती कीमत में मिलेगा ज्यादा इंटरनेट
ज़ॉम्बी मोड के साथ पबजी के मेकर्स यूजर्स को निजी स्पेस नाम का नया फीचर दिया जाएगा। इस नए फीचर के तहत यूजर्स आसानी से 400 की सिनर्जी में अपने दोस्तों को चुनकर उन्हें पार्टनर को तौर इस्तेमाल कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- PUBG PUBG Game PUBG Game Makers Zombie Mode Zombie Mode Launch Zombie Mode Launch Date PUBG New Features Zombie Mode New Features zombie mode in pubg zombie mode in pubg mobile release date zombie mode date zombie mode in pubg mobile india zombie mode in pubg pc zombie mode meaning zombie mode pubg mobile zombie mode in free fire zombie mode gameplay zombie mode pubg mobile beta zombie mode in pubg release date zombie mode pubg beta pubg maintenance pubg 0.11 date in india pubg mobile