Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Tata Sky HD Mini Packs लॉन्च, 5 रुपए में मिलेगा पूरा पैकेज

टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि ट्राई ने डीटीएच सर्विस के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं, जो कि 1 फरवरी 2019 से लागू हो चुके है। ट्राई ने ग्राहकों के हित को ध्यान में रखकर डीटीएच सर्विस के नियमों में चेंज किए हैं और इससे ग्राहकों को भी फायदा हुआ हैं।

Tata Sky HD Mini Packs लॉन्च, 5 रुपए में मिलेगा पूरा पैकेज
X

टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि ट्राई ने डीटीएच सर्विस के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं, जो कि 1 फरवरी 2019 से लागू हो चुके है। ट्राई ने ग्राहकों के हित को ध्यान में रखकर डीटीएच सर्विस के नियमों में चेंज किए हैं और इससे ग्राहकों को भी फायदा हुआ हैं।

भारतीय बाजार में ये धमाकेदार कार करेंगी एंट्री, जानें इनके बारे में

इस कड़ी में देश की दिग्गज डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर Tata Sky ने अपने एचडी एड-ऑन प्लान में कई सारे पैक्स को ऑफर किया है, जिसको टाटा स्काई ने मिनी पैक्स का नाम दिया है।

वहीं, टाटा स्काई के इन पैक्स की कीमत 5 रुपए से शुरू है। टाटा स्काई के पास अब 21 एसडी और 21 एचडी चैनल हो गए है और इन चैनल की जानकारी टाटा स्काई की वैबसाइट पर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड हो चुकी है।

Tata Sky HD Mini Packs

टाटा स्काई ने ग्राहकों के लिए 13 नए पैक्स को लॉन्च किया है। इन पैक्स से पहले टाटा स्काई ने एचडी और एसडी पैक्स के कॉम्बो ऑफर किए थे। टाटा स्काई के एचडी मिनी पैक्स के तहत तमिल मिनी पैक की कीमत 81 रुपए है, तेलगु मिनी पैक की कीमत 90 रुपए है।

वहीं, टाटा स्काई के इस नए पैक में कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली भाषाओं पैक भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

साथ ही टाटा स्काई ग्राहकों को अंग्रेजी फ्लिम के पैक भी उपलब्ध करवा रही है, जिसमें 12 चैनल है और इसकी कीमत 162 रुपए है। वहीं, टाटा स्काई ने मिनी पैक की शुरुआती कीमत 5 रुपए रखी है, जिसमें 9 हिंदी न्यूज चैनल शामिल है। ग्राहकों को 7 रुपए में 7 म्यूजिक चैनल दिए जा रहे है।

टाटा स्काई के एचडी पैक्स

1. क्रिकेट एचडी पैक ग्राहकों के लिए 42 रुपए प्रति महीने में 2 चैनल्स उपलब्ध है।

2. क्रिकेट एचडी अंग्रेजी पैक ग्राहकों को 44 रुपए प्रति महीने में 2 चैनल्स उपलब्ध है।

3. म्यूजिक एचडी पैक में ग्राहकों के लिए 11 रुपए प्रति महीने में 7 चैनल्स उपलब्ध है।

4. लाइफस्टाइल एचडी पैक मिनी में ग्राहकों के लिए 53 रुपए प्रति महीने में 9 चैनल उपलब्ध है।

5. अंग्रेजी मनोरंजन एचडी पैक में ग्राहकों के लिए 76 रुपए प्रति महीने में 17 चैनल उपलब्ध है।

Redmi Y1 और Y1 Lite स्मार्टफोन को मिला नया MIUI 10 लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, जानें इसकी खूबियां

6. अंग्रेजी फ्लिम मिनी एचडी पैक में ग्राहकों के लिए 76 रुपए में प्रति महीने में 5 चैनल उपलब्ध है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story