खुशखबरी: Airtel यूजर्स को होगा फायदा, इन देशों में घटी कॉल की दर
भारत की टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो के आने के बाद से ही Airtel ने अपने रिचार्ज पैक्स में कटौती की है। इसके साथ ही एयरटेल ने अपनी ओर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने की कोशिश की है।

भारत की टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो के आने के बाद से ही Airtel ने अपने रिचार्ज पैक्स में कटौती की है। इसके साथ ही एयरटेल ने अपनी ओर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने की कोशिश की है।
खुशखबरी : अब Free में यहां देखें IPL 2019 के सभी मैच
वहीं, दूरसंचार कंपनी एयरटेल अपने ग्रहाकों को खुश करने के लिए हर तरह के ऑफर पेश कर रही है और साथ ही हाई-स्पीड इंटरनेट भी उपलब्ध करवा रही है। इस कड़ी में अब एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए आईएसडी के रेट में कटौती की है।
दरअसल, एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए बांगलादेश के साथ नेपाल के लिए आईएसडी कॉल की दर में 75 प्रतिशत तक की कमी की है। इसके बाद से ही यूजर्स को किसी भी तरह का एक्ट्रा रिचार्ज नहीं करवाना होगा।
आईएसडी की दर में कटौती के बाद एयरटेल ने कहा है कि अब यूजर्स के लिए बांगलादेश में कॉल के लिए 2.99 प्रति मिनट के दर से देना होगा, जो कि पहले 12 रुपए था। एयरटेल ने आगे कहा है कि नेपाल में कॉल के रेट को 7.99 रुपए प्रति मिनट कर दिया है, जो कि पहले 13 रुपए था।
एयरटेल ने दावा किया है कि आईएसडी कॉल की कटौती सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है और यह टेलीकॉम सेक्टर में अब तक की सबसे कम रेट है। अब यूजर्स को अपने परिजनों से बात करने के लिए किसी भी अन्य रिचार्ज नहीं करवाना होगा।
Motorola का दमदार फोन Motorola One Vision की फीचर हुए लीक, जानें पूरी इंफॉर्मेशन
बता दें कि एयरटेल के इस समय 28 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है। वहीं, ट्राई के नए नियम अनुसार, जनवरी के अंत तक एयरटेल यूजर्स की संख्या 34 करोड़ थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Airtel Users Airtel Prepaid Plans Airtel Prepaid Users Airtel Decreases 75 Percent Call Rate Airtel ISD Call Airtel Decreases ISD Call Rates airtel prepaid users offers netflix airtel prepaid users airtel tv prepaid users airtel benefits prepaid users airtel secure prepaid users airtel isd call rates airtel isd call rate cutter nepal airtel isd call cutter airtel isd call activation airtel postpaid isd call activation Technology News in Hindi Tech News In Hindi Technology Gadget