खुशखबरी: आम लोगों के लिए सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में इतना हुआ इजाफा, जानें आज का रेट
देश में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई है। घरेलू लेवल पर ज्वैलर्स की तरफ से मांग में आई कटौती के चलते गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में 10 रुपए की कमी के साथ 31,650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 Sep 2018 8:28 AM GMT
देश में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई है। घरेलू लेवल पर ज्वैलर्स की तरफ से मांग में आई कटौती के चलते गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में 10 रुपए की कमी के साथ 31,650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
साथ ही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की डिमांड में इजाफे के बाद चांदी के दामों में 100 रुपए की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली में एक किलोग्राम सोने के दाम 38,000 रुपए से बढ़कर 38,100 हो गई है।
ये भी पढ़ें: Flipkart की कार्डलेस क्रेडिट सर्विस लॉन्च, Amazon की पे ईएमआई को देगी टक्कर, ऐसे उठाए लाभ
देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले की कीमत 10 रुपए की कमी के बाद 31,650 रुपए हो गई है और इसके साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 10 रुपए गिरकर 31,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई हैं।
गौरतालब है कि सोने की कीमत में पिछले 4 सेशन से जारी बढ़त थम गई है। वहीं 8 ग्राम वाली गिन्नी की कीमत 24,500 रुपए पर है। सोने और चांदी की कीमतो पर कारोबारियों ने कहा हैं कि घरेलू स्तर पर सोने की डिमांड में कमी आने की वजह से यह असर आज कीमतों में देखने को मिला है।
इसके साथ ही इंटरनेशल मार्केट में भी कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरे देश के सोने और चांदी की कीमतों के बारे में बात करें तो सिंगापुर में सोने की कीमत 1202 डॉलर प्रति औंस है। वहीं चांदी की कीमत 14.22 डॉलर प्रति औंस है।
बता दें कि चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है, जो कि 100 रुपए बढ़कर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर हो गई है। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी की कीमत 155 रुपए कम होकर 37,320 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
लेकिन चांदी के सिक्के अपनी पुरानी कीमत पर ही है और इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सिक्का लिवाल 72 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा हो गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story