Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सोना पहुंचा 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम, जानिए चांदी का भाव

सकारात्मक वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से आज वायदा कारोबार में सोना 0.13 प्रतिशत बढ़कर 31,350 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी भी 200 रुपये चढ़कर 40,770 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

सोना पहुंचा 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम, जानिए चांदी का भाव
X

सोने के भाव में लगातार पांचवें दिन तेजी रही। सकारात्मक वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से आज वायदा कारोबार में सोना 0.13 प्रतिशत बढ़कर 31,350 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी सोना 41 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 31,350 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

इसमें 192 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार , अगस्त डिलीवरी सोना 33 रुपये यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,580 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसमें 17 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों के ताजे सौदे करने के साथ मजबूत वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी रही।

घरेलू आभूषण कारोबारियों के लिवाली बढ़ाने और सकारात्मक वैश्विक रुख से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपये बढ़कर 32,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के उठाव बढ़ाने से चांदी भी 200 रुपये चढ़कर 40,770 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

कारोबारियों ने कहा कि शादी ब्याह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू आभूषण कारोबारियों के लिवाली बढ़ाने और मजबूत वैश्विक रुख से सोने की कीमतों में तेजी देखी गयी। डॉलर के मुकाबले रुपया के कमजोर होने से सोने का निर्यात महंगा हो गया , इसने भी पीली धातु की कीमतों पर दबाव डाला।

वैश्विक स्तर पर , सिंगापुर में सोना 0.18 प्रतिशत बढ़कर 1,314.50 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 16.52 डॉलर प्रति औंस रही। राष्ट्रीय राजधानी में , 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 60-60 रुपये चढ़कर क्रमश : 32,300 रुपये और 32,150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

पिछले चार कारोबारी सत्र में सोना 260 रुपये चढ़ा। हालांकि , छिटपुट सौदे के बीच आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। चांदी हाजिर 200 रुपये चढ़कर 40,770 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

जबकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी भी मामूली बढ़कर 40,070 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल 1,000 रुपये बढ़कर क्रमश : 76,000 और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story