सोने की कीमत में 620 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई और चांदी की कीमत में आया बड़ा ऊछाल, जानें नए सोने चांदी की दाम
भारत की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन भी सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है, इसके साथ ही कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से मांग में कमी आने से सोने के दामों में गिरावट हुई है।

भारत की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन भी सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है, इसके साथ ही कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से मांग में कमी आने से सोने के दामों में गिरावट हुई है।
वहीं सोना 105 रुपये की गिरावत के साथ 31860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है और वहीं तीन दिनों में सोने के दाम में 625 रुपये की गिरावट आई है।
वहीं दूसरी तरफ देश में चांदी के दाम में 70 रुपये का सुधार देखने को मिला है और 40900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। चांदी की बढ़ते दाम के पीछे इंडस्ट्रियल यूनिट्स के साथ सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान का कारण है।
सोने की घटती कीमत को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने कहा है कि सोने की घटती कीमत के पीछे वैश्विक संकेतों में कमी के कारण आई है और अमेरिका के साथ नॉर्थ कोरिया की समिट की उम्मीद की जा रही है। वहीं इसके बाद सोने में कम रुझान देखने को मिला है।
वहीं दिल्ली में 99.9 फीसद से लेकर 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 105 रुपये की गिरावट के साथ 99.9 की 31860 के दाम है और साथ ही 99.5 फीसद वाले 31,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गौरतालब है कि दो सत्रों में सोने में 510 रुपये घटी है और 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर बनी हुई है।
बता दें कि चांदी तैयार 70 रुपये के उछाल के साथ 40900 रुपये प्रति किलोग्राम है और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 205 रुपये की बढ़त के साथ 40120 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ चांदी के सिक्को के दाम 76000 रुपये लेवल साथ ही 77000 रुपये बिलवाल प्रति सैकड़े के स्तर पर रुका हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App