खुशखबरी: हवाई सफर करना हुआ सस्ता, Go Air ने पेश किया बंपर ऑफर, इतने की हुई टिकट
विमान सर्विस कंपनी GoAir अपने ग्रहाकों का नए साल खास बनाने के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। गो एयर अपने ऑफर के तहत ग्राहकों को सिर्फ 1,119 रुपए में हवाई टिकट दे रहा है और इससे ग्राहकों को भी फायदा हो सकता है।

विमान सर्विस कंपनी GoAir अपने ग्रहाकों का नए साल खास बनाने के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। गो एयर अपने ऑफर के तहत ग्राहकों को सिर्फ 1,119 रुपए में हवाई टिकट दे रहा है और इससे ग्राहकों को भी फायदा हो सकता है।
एयरलाइंस गो एयर ने अपने इस नए और खास ऑफर को फ्लाई स्मार्ट सेव बिग का नाम दिया है। अगर आपको भी इस ऑफर का लाभ उठाना है, तो इसके लिए आपको आज से ही टिकट बुक करनी होगी।
Huawei Y9 (2019) जनवरी में हो सकता हैं लॉन्च, जानें इसके शानदार फीचर्स
GoAir का यह ऑफर दो दिन तक चलेगा और अगर आपको भी अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली गोवा, हैदराबाद, चंडीगढ़, रांची, लखनऊ, नागपुर, पटना, पुणे और चेन्नई जाना है, तो आप भी बुकिंग करवा सकते है।
गोएयर की वेबसाइट के अनुसार, यात्रा की तारीख अलग-अलग होगी। इसके साथ ही शुरुआती कीमत 1,119 रुपए की टिकट से होगी और यह टिकट 8 जुलाई से लेकर 29 सितंबर 2019 तक के लिए करवा सकते है।
इस ऑफर की खास बात यह है कि यह ऑफर तब पेश हुआ है, जब पूरा सेक्टर कॉमपिटीशन से गुजर रहा है।
इतना है किराया
1. अहमदाबाद से गोवा का किराया 1499 रुपए
2. अहमदाबाद से जयपुर का किराया 1499 रुपए
3. बैंगलोर से लखनऊ का किराया 2699 रुपए
4. मुंबई से लखनऊ का किराया 1599 रुपए
5. कोलकाता से नागपुर का किराया 2499 रुपए
6. दिल्ली से गोवा का किराया 1599 रुपए
7. दिल्ली से श्रीनगर का किराया 1299 रुपए
8. हैदराबाद से गोवा का किराया 1699 रुपए
9. चंडीगढ़ से मुंबई का किराया 3399 रुपए
10. लखनऊ से दिल्ली का किराया 1299 रुपए
अगर इनकमिंग कॉल को करना हैं शुरू, तो Airtel के स्मार्ट और सस्ते डेटा प्लान करवाएं रिचार्ज
बता दें कि यह जानकारी GoAir की अधिकारिक वेबसाइट से मिली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- GoAir Air Tickets Flight Ticket Cheap Ticket new sale offer goair career goair careers cabin crew goair offer goair customer care number goair wiki goair web check in goair promo code goair.in/mobile app goair pnr goair offer routes goair ticket booking goair flight booking online flight ticket delhi to patna flight ticket price flight ticket offer flight ticket cancellation flight ticket check flight ticket cancellation charges flight ticket delhi to mumbai flight ticket offers Business News India News Ha