दिवाली के सीजन में तत्काल टिकट बुक करना होगा आसान, अपनाएं ये खास तरीके
देश में अगले हफ्ते दिवाली का त्योहार आने वाला है। इसके साथ ही लोग भी इस त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाना चाहते है, लेकिन ट्रेन में रिजर्वेशन फुल होने के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है।

देश में अगले हफ्ते दिवाली का त्योहार आने वाला है। इसके साथ ही लोग भी इस त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाना चाहते है, लेकिन ट्रेन में रिजर्वेशन फुल होने के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जो लोग इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह खबर बहुत अहम है। भारतीय रेल उन लोगों को एक ऑप्शन दे रही है, जिसमें यात्री तत्काल आरक्षण करवाकर टिकट बुक कर सकते है। आइेए जानते हैं इसके बारे में....
ये भी पढ़े: ऐसे करें Google की टर्न ऑफ लोकेशन, नहीं लीक हो सकता हैं डाटा लीक
ऐसे करें टिकट बुक
1. सबसे पहले यात्रियों को आईआरसीटीसी पर जाकर अकाउंट बनाना होगा और इसके लिए हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ ही यात्रियों को लॉग इन करना होगा।
2. इसके बाद यात्रियों को माय प्रोफाइल में जाकर मास्टर लिस्ट को टैप करना होगा। वहीं इस लिस्ट में 20 से ज्यादा लोगों की जानकारी को एंटर नहीं कर सकते है और इसका सबसे बड़ा फायदा तत्काल टिकट बुक करने में होता है।
3. यह लिस्ट सीधा हैं यात्रियों को चुनता है और टिकट बुक करने का समय भी बचाता हैं। इसके बाद जिन लोगों को टिकट बुक करना है, तो सबसे पहले ट्रैवल लिस्ट बना ले और मास्टर लिस्ट में यात्रियों का नाम चुन लें।
4. यात्री डिटेल भरने के बाद आप ट्रेन लिस्ट वाले पेज पर जाए और आप जिस समय यात्रा करना चाहते हैं उस टाइम के अनुसार अपनी ट्रेन को चुन लें। ट्रेन के नाम के सामने ही आपको एक ड्रॉप डाउन का ऑप्शन दिखाई देगा।
5. इस ड्रॉप डाउन पर जाकर यात्री अपनी पसंद की बोगी पर टैप करें। यात्रियों के टैप करते ही यात्रियों को उस बोगी में उपलब्ध सीटो की जानकारी देगी। ध्यान रहे कि यह तत्काल ऑप्शन नहीं चुनने पर ही वेबसाइट पर यात्रियों को आम उपलब्धता दिखाएंगी।
ये भी पढ़े: Apple का MacBook Air, iPad Pro के साथ Apple Pencil लॉन्च, जानें इनकी खासियत
6. यात्री 10 बजे से पहले सभी डिटेल भर कर रख लें और जैसे ही आईआरसीटीसी की घड़ी के मुताबिक 10 बजे अपनी पंसद की ट्रेन के जिस बोगी में टिकट चाहते हैं। उसपर टैप करके बुक कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- tatkal booking Indiam Railway rail ticket booking IRCTC indian railways online reservation indian railways train tracking indian railways gov indian railway minister indian railways reservation indian railways news indian railway online reservation Tech Guide Technology Gadget News India News तत्काल बुकिंग भारतीय रेलवे रेल टिकट टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट बुकिंग टे�