Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ये गेम्स खेल कर उड़ जाएंगे आपके होश, मिलेगा गजब का मजा, जानें इनके बारे में

आज के समय में मोबाइल गेम्स ने लोगों की लाइफ में अलग ही जगह बना रखी है। इसके साथ ही PUBG और Fortnite गेम ने अपनी धाक जमा रखी है। वहीं कई लोग ऐसे हैं, जो कि इस गेम को खेल रहे होंगे।

ये गेम्स खेल कर उड़ जाएंगे आपके होश, मिलेगा गजब का मजा, जानें इनके बारे में
X

आज के समय में मोबाइल गेम्स ने लोगों की लाइफ में अलग ही जगह बना रखी है। इसके साथ ही PUBG और Fortnite गेम ने अपनी धाक जमा रखी है। वहीं कई लोग ऐसे हैं, जो कि इस गेम को खेल रहे होंगे।

इसके साथ ही यह खबर उन लोगों के लिए जो कि फोन पर गेम खेलने के शोकिन है और उनकी अच्छे गेम्स की तलाश भी खत्म हो चुकी है। आज हम आपको ऐसे गेम्स की जानकारी देंगे, जिनको लोग घंटो तक खेल सकते है। साथ इन गेम्स के ग्राफिक्स भी काफी शानदार है। आइए जानते हैं इन गेम्स के बारे में.....

ये भी पढ़े: Facebook यूजर्स ना करें यह गलतियां, वरना हो जाएंगे ब्लॉक

Need For Speed: Most Wanted

इस गेम को EA Games ने बनाया है और इस गेम को कंप्यूटर पर सबसे ज्यादा खेला जाता है। कार रेसिंग गेम्स के सेगमेंट में यह गेम सबसे सुपर हिट गेम है। इस गेम के ग्राफिक्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें हाई क्वालिटी ग्राफिक्स दिए हैं, जो कि लोग इस गेम को खलते हुए खुब आनंद लेते है।

इसके साथ ही यह गेम यह गेम लोगों को कार चुनने की आजादी भी देता है। इस गेम की खासियत यह है कि इसमें आप रेसिंग के दौरान रियल लाइफ कार जैसी कार Subaru BRZ, BMW M4, McLaren 650s को चुन सकते हैं।

GT Racing 2

यह गेम में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है। वहीं यह गेम अपने यूजर्स को रियल लाइफ ड्राइविंग का अनुभव करवाता है। इसके साथ ही यूजर रियल कार को चुन सकते हैं, जिसमें Mercedes-Benz, Ferrari, Dodge, Nissan, Audi, Ford जैसी कई गाड़ियां शामिल हैं। इस गेम में यूजर्स को हर हफ्ते 28 चैलेंज मिलते हैं, जिसमें यूजर्स अपनी ड्राइविंग स्किल्स बढ़ा सकते हैं।

CSR Racing 2

यह गेम ऐसा है जिसमें प्लेयर को खुद के लिए अपनी पसंद की कार खरीद सकता है। इसके बाद यूजर उस कार को अपग्रेड भी कर सकता है और कस्टमाइज करके रेस में हिस्सा ले सकता है। यह गेम यूजर को कैंपेन और ऑनलाइन रेसिंग मोड देता है। इसके साथ इस गेम में AR मोड भी दिया है।

ये भी पढ़े: Whatsapp के बीटा वर्जन को मिला नया swipe to reply फीचर, ऐसे करता है कामटीम

Asphalt 9: Legends

इस गेम को Gameloft कंपनी ने तैयार किया है। यह गेम पहले भी काफी फेमस था और अब लोग इस गेम से काफी प्रभावित है। इसके साथ ही यह गेम यूजर को 800 से ज्यादा इवेंट्स देता हैं, जिसमें वीकली, मंथली इवेंट्स, करियर मोड, मल्टीप्लेयर मोड शामिल हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story