2019 Ford Endeavour का नया वेरियंट हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
कार निर्माता कंपनी Ford ने अपनी लोकप्रिय कार Endeavour के नए वेरियंट पर से पर्दा उठा दिया है। साथ ही यह माना जा रहा है कि फोर्ड की प्रीमियम एसयूवी 2019 एंडेवर के नए वेरियंट बाजार में उतरते ही धमाल मचा सकता है।

कार निर्माता कंपनी Ford ने अपनी लोकप्रिय कार Endeavour के नए वेरियंट पर से पर्दा उठा दिया है। साथ ही यह माना जा रहा है कि फोर्ड की प्रीमियम एसयूवी 2019 एंडेवर के नए वेरियंट बाजार में उतरते ही धमाल मचा सकता है।
अलर्ट: Whatsapp पर भूलकर भी ना भेजें ये मैसेज और तस्वीर, नहीं तो होगी जेल
फोर्ड ने एंडवेर के नए वेरियंट की शुरुआती कीमत 28.19 लाख रुपए रखी है। वहीं, फोर्ड ने एंडेवर के नए एडिशन में कई सारे खास फीचर दिए है, जिसमें सेफ्टी फीचर भी शामिल है।
फोर्ड एंडवेर के नए एडिशन के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कहा है कि कंपनी ने नए एडिशन में तीन ऑप्शन रखे है, जिसमें 2.2 लीटर और 3.2 लीटर डीजल इंजन शामिल है। वहीं, इस अपडेटेड एडिशन की कीमत 33.31 लाख रुपए है।
फोर्ड एंडवेर के नए एडिशन के लॉन्चिंग के वक्त फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष अनुराग मेहरोत्रा ने कहा है कि एंडेवर का नया एडिशन इस कार को बहुत आगे लेकर जाएगा।
Ford Endeavour के फीचर
फोर्ड ने अपने नए एडिशन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है और साथ ही 2.2 लीटर डीजल इंजन भी दिया है। कंपनी ने इस कार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स के सात आठ तरफा पावर एडजस्टेबल ड्राइवर के लिए फ्रंट में पैसेंजर सीट दी है।
फोर्ड एंडवेर का डीजल इंजन 158 बीएचपी की ताकत के साथ 385 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा इंजन 197 बीएचपी के साथ 470 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
Ford Endeavour का इंटीरियर
कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में ब्लैक कलर का टोन फिनिश का डैशबोर्ड दिया है, जो कि ब्लैक-ब्राउन के कॉम्बिनेशन के साथ है। कंपनी ने इस कार के गियर लीवर को क्रोम बेजल के साथ दिया है।
Oppo का दमदार फोन Oppo F11 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
वहीं, फोर्ड ने इस एसयूवी में कीलेस-एंट्री और स्टार्ट स्टॉप बटन दिया है। एंडेवर में कंपनी ने एचआईडी हेडलैंप के साथ ब्लैक आउट हेडलैम्प्स दिए है और साथ ही ट्रिपल स्लेट ग्रिल दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- 2019 Ford Endeavour Ford Endeavour New Edition Endeavour New Edition Launch SUV SUV Segment Ford Endeavour Facelift Ford Endeavour Facelift Price ford endeavour facelift 2019 india ford endeavour facelift india ford endeavour facelift price in india ford endeavour facelift 2019 india price ford endeavour facelift team bhp ford endeavour facelift 2018 india ford endeavour facelift launch ford endeavour facelift thailand ford endeavour 2019 india price ford endeavour price ford endeavour facel